ETV Bharat / state

हार सामने देख मारपीट पर उतर आई कांग्रेस, भ्रष्ट लोगों की सरकार: कंगना - Kangana Ranaut on Kaza Protest

Kangana Ranaut on Congress: काजा में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के हुए विरोध और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर कंगना ने कड़ा विरोध जताया है. कंगना ने कहा कि अब कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है, इसलिए कांग्रेस अब मारपीट पर उतर आई है.

Kangana Ranaut on Congress
उदयपुर में पहुंची कंगना रनौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 1:01 PM IST

कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है. हार को सामने देखकर कांग्रेस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, लेकिन प्रदेश व देश की जनता समझदार है. वह भ्रष्टाचारी लोगों को नहीं बल्कि ईमानदार लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपेगी. यह बात लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर पहुंची भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कही. कंगना अपने दौरे के चलते उदयपुर पहुंची हुई हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर भी मौजूद रहे.

"जनता के सामने उतरा कांग्रेस का नकाब"

वहीं, काजा में हुई मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता रोहन कपूर की टांग में चोट आई थी. उसके साथ भी कंगना रनौत ने मुलाकात की. कंगना रनौत ने कहा कि काजा में जो घटना हुई, वह पूरी तरह से निंदनीय है और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा. कंगना रनौत ने कहा की काजा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट की गई. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट भी आई, लेकिन इस प्रकरण से कांग्रेस का नकाब जनता के सामने उतर चुका है.

"भाजपा के लोगों के साथ की जा रही मारपीट"

कंगना ने कहा कि कांग्रेस को अपने-आप पता चल गया है कि वह सत्ता से बाहर जाने वाले हैं, तो ऐसे में अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और भाजपा के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता काफी समझदार है. कांग्रेस ने आज तक हमेशा भ्रष्टाचार किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराया धमकाया. कंगना ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि अब वह दौर गुजर चुका है और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने वाले कांग्रेस के सभी नेताओं की पोल जनता के सामने खुलकर रहेगी.

ये भी पढे़ं: "भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई कांग्रेस, कंगना पर करवाया जानलेवा हमला" जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है. हार को सामने देखकर कांग्रेस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, लेकिन प्रदेश व देश की जनता समझदार है. वह भ्रष्टाचारी लोगों को नहीं बल्कि ईमानदार लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपेगी. यह बात लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर पहुंची भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कही. कंगना अपने दौरे के चलते उदयपुर पहुंची हुई हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर भी मौजूद रहे.

"जनता के सामने उतरा कांग्रेस का नकाब"

वहीं, काजा में हुई मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता रोहन कपूर की टांग में चोट आई थी. उसके साथ भी कंगना रनौत ने मुलाकात की. कंगना रनौत ने कहा कि काजा में जो घटना हुई, वह पूरी तरह से निंदनीय है और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा. कंगना रनौत ने कहा की काजा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट की गई. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट भी आई, लेकिन इस प्रकरण से कांग्रेस का नकाब जनता के सामने उतर चुका है.

"भाजपा के लोगों के साथ की जा रही मारपीट"

कंगना ने कहा कि कांग्रेस को अपने-आप पता चल गया है कि वह सत्ता से बाहर जाने वाले हैं, तो ऐसे में अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और भाजपा के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता काफी समझदार है. कांग्रेस ने आज तक हमेशा भ्रष्टाचार किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराया धमकाया. कंगना ने कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि अब वह दौर गुजर चुका है और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने वाले कांग्रेस के सभी नेताओं की पोल जनता के सामने खुलकर रहेगी.

ये भी पढे़ं: "भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई कांग्रेस, कंगना पर करवाया जानलेवा हमला" जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.