ETV Bharat / state

चुनावी इमरजेंसी के चलते टली कंगना की 'इमरजेंसी' की डेट, फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में 'क्वीन' - Kangana Ranaut Emergency - KANGANA RANAUT EMERGENCY

Emergency movie release date postponed: लोकसभा चुनाव के चलते मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को दूसरी बार भी टाल दिया गया है. यह फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी. हालांकि अभी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत
फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत (Instagram)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:37 PM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के चलते कंगना रनौत की चर्चित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टल गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 जून को रिलीज होनी थी. जानकारी के मुताबिक, दूसरी बार इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया है. कंगना की फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. कंगना रनौत की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है.

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' की डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. मेकर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे दिल हमारी रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भरे हुए हैं तो अब जब उन्होंने राष्ट्र सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बना लिया है तो हम उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा रहे हैं. हम जल्द ही आपके सामने नई रिलीज डेट लेकर आएंगे. अपना सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद'.

क्यों टली रिलीज डेट ?

कंगना रनौत ने भी अपने X हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी गई है. हालांकि अब फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट टली थी. इस बार कंगना रनौत के चुनाव लड़ने को इसकी वजह बताया जा रहा है. दरअसल कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हिमाचल में 1 जून को वोटिंग होनी है और कंगना इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

कंगना का 'प्यार' गांधी परिवार

गौरतलब है कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1976 में लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि कंगना इन दिनों उन्हीं इंदिरा गांधी के परिवार को सियासी मंचों से आड़े हाथ ले रही हैं. कंगना चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक पर हमलावर हैं.

वहीं दूसरी ओर कंगना इमरजेंसी फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभा रहीं हैं. फिल्म में इमरजेंसी के दौर की कहानी है. भारतीय राजनीति में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व कांग्रेस की इमरजेंसी के दौर को लेकर काफी आलोचना होती है. फिल्म जब भी रिलीज होगी इसकी चर्चा होना लाजमी है और सियासत से ताल्लुक होने के कारण फिल्म पर सियासी गलियारों में भी शोर मच सकता है. कंगना अब सक्रिय रूप से राजनीति में भी हैं, ऐसे में चर्चा होना भी लाजमी होगा.

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे फिर क्यों टली सुनवाई

फिल्म की रिलीज डेट 14 जून थी वो भी अब टल गई है. ऐसे में इसका लोकसभा चुनाव पर किसी तरह का असर या चर्चा तो नहीं होगी. लेकिन सवाल है कि आखिर 14 जून को फिल्म रिलीज क्यों नहीं की जा रही. कंगना के चुनावों में बिजी होने का हवाला दिया जा रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश में 1 जून को वोटिंग होनी है जबकि 4 जून को देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद नतीजे आ जाएंगे और केंद्र में नई सरकार बन जाएगी. ऐसे में 14 जून की रिलीज डेट क्यों बदली गई और अगली रिलीज डेट क्या होगी ? इस जानकारी फिलहाल इमरजेंसी फिल्म की टीम की ओर से नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: "कंगना को प्रत्याशी बनाने से बीजेपी नेताओं और RSS में रोष, सभी सीटों पर होगी हमारी जीत"

ये भी पढ़ें: कंगना ने कहा- "कांग्रेस दीमक है, अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है, बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी हैं"

मंडी: लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के चलते कंगना रनौत की चर्चित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट टल गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 14 जून को रिलीज होनी थी. जानकारी के मुताबिक, दूसरी बार इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया है. कंगना की फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. कंगना रनौत की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है.

कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' की डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. मेकर्स ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे दिल हमारी रानी कंगना रनौत के लिए प्यार से भरे हुए हैं तो अब जब उन्होंने राष्ट्र सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बना लिया है तो हम उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा रहे हैं. हम जल्द ही आपके सामने नई रिलीज डेट लेकर आएंगे. अपना सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद'.

क्यों टली रिलीज डेट ?

कंगना रनौत ने भी अपने X हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट टलने की जानकारी दी गई है. हालांकि अब फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट टली थी. इस बार कंगना रनौत के चुनाव लड़ने को इसकी वजह बताया जा रहा है. दरअसल कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हिमाचल में 1 जून को वोटिंग होनी है और कंगना इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

कंगना का 'प्यार' गांधी परिवार

गौरतलब है कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1976 में लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि कंगना इन दिनों उन्हीं इंदिरा गांधी के परिवार को सियासी मंचों से आड़े हाथ ले रही हैं. कंगना चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी तक पर हमलावर हैं.

वहीं दूसरी ओर कंगना इमरजेंसी फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म में लीड रोल निभा रहीं हैं. फिल्म में इमरजेंसी के दौर की कहानी है. भारतीय राजनीति में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व कांग्रेस की इमरजेंसी के दौर को लेकर काफी आलोचना होती है. फिल्म जब भी रिलीज होगी इसकी चर्चा होना लाजमी है और सियासत से ताल्लुक होने के कारण फिल्म पर सियासी गलियारों में भी शोर मच सकता है. कंगना अब सक्रिय रूप से राजनीति में भी हैं, ऐसे में चर्चा होना भी लाजमी होगा.

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे फिर क्यों टली सुनवाई

फिल्म की रिलीज डेट 14 जून थी वो भी अब टल गई है. ऐसे में इसका लोकसभा चुनाव पर किसी तरह का असर या चर्चा तो नहीं होगी. लेकिन सवाल है कि आखिर 14 जून को फिल्म रिलीज क्यों नहीं की जा रही. कंगना के चुनावों में बिजी होने का हवाला दिया जा रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश में 1 जून को वोटिंग होनी है जबकि 4 जून को देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद नतीजे आ जाएंगे और केंद्र में नई सरकार बन जाएगी. ऐसे में 14 जून की रिलीज डेट क्यों बदली गई और अगली रिलीज डेट क्या होगी ? इस जानकारी फिलहाल इमरजेंसी फिल्म की टीम की ओर से नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: "कंगना को प्रत्याशी बनाने से बीजेपी नेताओं और RSS में रोष, सभी सीटों पर होगी हमारी जीत"

ये भी पढ़ें: कंगना ने कहा- "कांग्रेस दीमक है, अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है, बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी हैं"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.