जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. बस्तर सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपने नामांकन फार्म की पहली प्रति शुभ मुहूर्त में जमा की. हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र बुरका ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.
महेश कश्यप ने नामांकन फार्म की पहली प्रति जमा की: नामांकन दाखिल करने से पहले महेश कश्यप बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी माता के मंदिर में माता टेकने गए. माता की पूजा और आशीर्वाद लेने के बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन की पहली प्रति दाखिल की. नामांकन दाखिल शुभ मुहूर्त में किया. इस दौरान प्रत्याशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक डॉ. सुभाउ कश्यप मौजूद रहे.
नामांकन पत्र की 1 कॉपी दाखिल की है. कल 27 मार्च को नामांकल दाखिल करने की अंतिम तिथि है. और अंतिम तिथि में दूसरी प्रति दाखिल की जायेगी. कल प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे. और पूरे जोश के साथ रैल्ली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया जायेगा. - महेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि नामांकन का दोनों पार्ट कल ही दाखिल कर लिया जाएगा. दीपक बैज ने कहा कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि हमें जीत मिलेगी. कवासी लखमा जमीनी नेता हैं. उनके किए गए कामों का फायदा हमें मिलेगा.
चार प्रत्याशियों आज दाखिल किया नामांकन: बस्तर संसदीय सीट के लिए अभी तक 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा से महेश कश्यप, सीपीआई से फूलसिंग कचलाम, बहुजन समाज पार्टी से आयतुराम मंडावी और हमर राज पार्टी से नरेंद्र बुरका ने नामांकन दाखिल किया है.