खैरथल. लोकसभा चुनाव के मैदान में उम्मीदवार उतर चुके हैं. बुधवार को अलवर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने चुनाव प्रचार के पहले दिन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री "नरेंद्र मोदी ने 5 साल की जिम्मेदारी देकर मुझे यहां भेजा है, उसको मैं पूरे 5 साल निभाऊंगा." उन्होंने कहा की पूरा देश अगर किसी पर विश्वास करता है, तो वो है मोदी की गारंटी. "मैं मोदी की गारंटी का विश्वास लेकर आपके बीच आया हूं. पीएम मोदी गारंटी की बात करते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि 5 दशक से राम मंदिर बनाने के लिए अन्य सरकारों ने प्रयास नहीं किया वो सिर्फ मोदी ने अपनी गारंटी के दौरान कहा था और आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. यही तो मोदी की गारंटी है."
महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं : भूपेंद्र यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने धारा 370 हटाकर गारंटी दी है. आज जो सड़कें बन रही हैं, जो विकास हो रहा है, जो चारों तरफ भारत का नाम हो रहा है, वो सिर्फ मोदी की गारंटी की वजह से है. देश के विकास में जो नाम सबसे पहले आता है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है." भूपेंद्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ युवाओं के बारे में ही नहीं सोचते, बल्कि महिलाओं के बारे में भी सोचते हैं. महिलाओं को आगे लाने के लिए नई-नई योजना लेकर आ रहे हैं, चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र में हो या फिर शहरी क्षेत्र में. आज महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं हैं. वो भी देश को आगे बढ़ाने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं."
इसे भी पढ़ें-अलवर से उम्मीदवार भूपेंद्र यादव ने भरी हुंकार, बोले- 25 सीटों पर खिलेगा कमल
पैदल पहुंचे मंदिर : भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि केवल आदमी ही पैसे वाला ना हो, महिलाओं के पास भी पैसे हों. महिलाएं भी धनवान बनें, इसके लिए नए-नए रोजगार लाए हैं, ताकि महलाएं स्वयं का रोजगार करके आगे बढ़ सकें. महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री लखपति योजना लेकर आए हैं. सभा को संबोधित करने से पहले भूपेंद्र यादव बाबा मोहन राम के मंदिर गए. उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेक कर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 4 किलोमीटर तक पैदल चलकर बाबा मोहन राम के मंदिर पहुंचे थे. चुनाव प्रचार के पहले दिन वन मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, भाजपा नेता मोहित यादव समेत सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.