जयपुर: राजस्थान में एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. उधर बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम को लेकर मैराथन बैठक की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बैठक के बाद कहा कि प्रदेश सिर्फ प्रपोजल बना कर भेजेगा. अंतिम निर्णय केंद्र को करना है. इसको लेकर जल्द ही कोर ग्रुप की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सामूहिक निर्णय होगा.
कोर ग्रुप केंद्र को भेजेगा नाम: राठौड़ ने कहा कि जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. वैसे भी प्रदेश संगठन सिर्फ अपना प्रपोजल बनाकर दिल्ली भेजेगा, उसके बाद अंतिम निर्णय केंद्र को करना है. राठौड़ ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही हम कोर ग्रुप की बैठक बुलाएंगे जिसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा. कोर ग्रुप में तय नाम को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. वहीं से उम्मीदवार का नाम सामने आएगा. राठौड़ ने कहा कि भाजपा में कोई भी फैसला एक व्यक्ति नहीं लेता है, यहां पर समूह के निर्णय होते हैं. उसी के आधार पर राज्यसभा उम्मीदवार का नाम भी होगा.
पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, आज से भरे जाएंगे नामांकन - Rajya Sabha by election
उम्मीदवारी के लिए आगे नहीं: उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का अचानक बीजेपी कार्यालय पर पहुंचने और मदन राठौड़ के साथ बैठक को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई. कयास लगाया जा रहा है कि राजेंद्र राठौड़ उम्मीदवार हो सकते हैं. बैठक में शामिल होने आए राजेंद्र राठौड़ से जब पूछा गया कि क्या वो इस रेस में सबसे आगे हैं, तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा? यह आलाकमान तय करेगा. मैंने अपने आपको उम्मीदवार के लिए आगे नहीं किया है.
राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के पास है पूर्ण बहुमत: इस एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है. बाकी आलाकमान तय करेगा, कौन प्रत्याशी होगा. बता दें प्रदेश में एक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है. हालांकि बहुमत के आंकड़े के हिसाब से देखें, तो बीजेपी के पास स्पष्ट और पूर्ण बहुमत है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, तो भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएगा. लेकिन अगर कांग्रेस अपना प्रत्याशी भी उतरती है, तो 3 सितंबर को मतदान होगा, जिसमें जीत बीजेपी की होना तय मानी जा सकती है.