सिरसा: जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छवि के कारण जेजेपी को नुकसान हो रहा है. इस बयान पर पलटवार करते हुए सिरसा से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा कि ये चुनाव में साबित हो जाएगा कि किसकी छवि अच्छी है और किसने जनता के लिए बेहतर काम किया है.
बीजेपी उम्मीदवार ने किया जीत का दावा: उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल में पूरे हरियाणा में विकास करवाने का काम किया है और अब वो करनाल से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जनता तय करेगी कि किसकी छवि कैसी है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से भी लाखों वोटों से जीतेंगे.
अशोक तंवर ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज दिशाहीन हो गई है. ना उनकी जनता के प्रति, ना अपने कार्यकर्ताओं के प्रति और ना ही देश के प्रति उनकी कोई जवाबदेही है. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस एक हारी हुई लड़ने जा रही है. तंवर ने कांग्रेस की गारंटी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनकी गारंटी पर जनता विश्वास करती तो 2014 और 2019 के चुनाव में उन्हें हार नहीं मिलती. जो मोदी की गारंटी है. वो काम पूरा होने की गारंटी है.