ETV Bharat / state

बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन, पांचवीं बार जीत का किया दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - Anurag Thakur filed nomination - ANURAG THAKUR FILED NOMINATION

BJP candidate Anurag Thakur filed nomination: हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर अपना नामांकन भरा. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया. पढ़िए पूरी खबर...

Anurag Thakur filed nomination
अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 4:59 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:31 PM IST

बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया. दोपहर 12 बजे करीब अनुराग ठाकुर उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंचे. इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से पांचवीं बार अपनी जीत का दावा किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अनुराग ठाकुर ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके नये-नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस बार फिर से जीत दर्ज करेंगे और हिमाचल की चारों सीटों को जिताएंगे.

BJP candidate Anurag Thakur filed nomination
बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन (ETV Bharat)

अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस कार्यकाल में 40 सालों तक ट्रेन ऊना नहीं पहुंची. लेकिन भाजपा सरकार ने अंब इंदौरा तक काम पूरा करवाया और इलेक्ट्रिक ट्रेन तक चलवा दी. राज्य सरकार ने ट्रेन लाइन के लिए अपना हिस्सा तक नहीं दिया और केंद्र के पैसों का उपयोग किया है. हिमाचल सरकार ने अपने हिस्से का पैसा नहीं डाला. हमीरपुर ऊना रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार को कई बार चिट्ठियां लिखी. लेकिन राज्य सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई. पता नहीं हिमाचल की कांग्रेस सरकार रेल लाइन लाने में रुकावट पैदा क्यों कर रही है?

वहीं, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम सुक्खू के मेडिकल कॉलेज पर दिए बयानों पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा मेडिकल कॉलेज शुद्ध तौर पर भाजपा की देन है. 2015 में बीजेपी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ उन्होंने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. कांग्रेस ने न तो एम्स और नहीं मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दी. कांग्रेस हर बार विकास की राह में अड़ंगे ही अड़ाती रही है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस की गिरावट आने के लिए स्वयं जिम्मेदार है. कांग्रेस 40 सीटों के लिए भी संघर्ष कर रही है तो भाजपा के पास देश भर में सबसे ज्यादा एमपी, मेयर हैं. कांग्रेस की दो राज्यों में सरकार है तो एनडीए की 18 राज्यों से सरकार है. सालों से भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस को जनता क्या सत्ता में लाएगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा प ममता बनर्जी के पास ₹1560 करोड़ कहां से आया, यह बताया जाए. कांग्रेस और विपक्षी दल ओछी राजनीति उतर आए हैं. लोगों उन्हें नकार रहे हैं. कांग्रेस और विपक्षी दल भ्रम और अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. डीपफेक तकनीक से गृह मंत्री का झूठा वीडियो चलाने पर मुकदमे दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जसवां परागपुर से था बिकाऊ विधायकों का चौकीदार, होशियार सिंह का खोलूंगा एक-एक चिट्ठा: सीएम सुक्खू

बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन (ETV Bharat)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार नामांकन पत्र दाखिल किया. दोपहर 12 बजे करीब अनुराग ठाकुर उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंचे. इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर से पांचवीं बार अपनी जीत का दावा किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अनुराग ठाकुर ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके नये-नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस बार फिर से जीत दर्ज करेंगे और हिमाचल की चारों सीटों को जिताएंगे.

BJP candidate Anurag Thakur filed nomination
बीजेपी कैंडिडेट अनुराग ठाकुर ने भरा नामांकन (ETV Bharat)

अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस कार्यकाल में 40 सालों तक ट्रेन ऊना नहीं पहुंची. लेकिन भाजपा सरकार ने अंब इंदौरा तक काम पूरा करवाया और इलेक्ट्रिक ट्रेन तक चलवा दी. राज्य सरकार ने ट्रेन लाइन के लिए अपना हिस्सा तक नहीं दिया और केंद्र के पैसों का उपयोग किया है. हिमाचल सरकार ने अपने हिस्से का पैसा नहीं डाला. हमीरपुर ऊना रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार को कई बार चिट्ठियां लिखी. लेकिन राज्य सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई. पता नहीं हिमाचल की कांग्रेस सरकार रेल लाइन लाने में रुकावट पैदा क्यों कर रही है?

वहीं, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम सुक्खू के मेडिकल कॉलेज पर दिए बयानों पर पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा मेडिकल कॉलेज शुद्ध तौर पर भाजपा की देन है. 2015 में बीजेपी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ उन्होंने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था. कांग्रेस ने न तो एम्स और नहीं मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दी. कांग्रेस हर बार विकास की राह में अड़ंगे ही अड़ाती रही है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस की गिरावट आने के लिए स्वयं जिम्मेदार है. कांग्रेस 40 सीटों के लिए भी संघर्ष कर रही है तो भाजपा के पास देश भर में सबसे ज्यादा एमपी, मेयर हैं. कांग्रेस की दो राज्यों में सरकार है तो एनडीए की 18 राज्यों से सरकार है. सालों से भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस को जनता क्या सत्ता में लाएगी.

अनुराग ठाकुर ने कहा प ममता बनर्जी के पास ₹1560 करोड़ कहां से आया, यह बताया जाए. कांग्रेस और विपक्षी दल ओछी राजनीति उतर आए हैं. लोगों उन्हें नकार रहे हैं. कांग्रेस और विपक्षी दल भ्रम और अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं. डीपफेक तकनीक से गृह मंत्री का झूठा वीडियो चलाने पर मुकदमे दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: जसवां परागपुर से था बिकाऊ विधायकों का चौकीदार, होशियार सिंह का खोलूंगा एक-एक चिट्ठा: सीएम सुक्खू

Last Updated : May 13, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.