ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर इरफान अंसारी के मंदिर में पूजा करने पर बीजेपी ने किया पलटवार, विधायक को बताया पाखंडी - MLA Irfan Ansari MahaShivratri

BJP calls MLA Irfan Ansari hypocrite. विधायक इरफान अंसारी द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में पूजा करने और व्रत रखने और बीजेपी को रोजा रखने वाले सलाह देने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने इरफान को पाखंडी बताया है.

BJP calls MLA Irfan Ansari hypocrite
BJP calls MLA Irfan Ansari hypocrite
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 10:07 AM IST

इरफान अंसारी को लेकर बीजेपी नेता का बयान

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर शिव मंदिर में पूजा की थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी को रोजा रखने की सलाह दी थी. जिसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को पाखंडी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इरफान को पाखंडी बताते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

'मंदिर को अपवित्र भी करते हैं इरफान अंसारी'

वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इरफान राजनीति के तहत बयान देते हैं और हिंदू मंदिर में जाकर मंदिर को अपवित्र भी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी किसी के कहने पर अनशन करने का बयान देते हैं. वीडियो में पीछे से एक आवाज आती है और विधायक वही बयान देते हैं. बीजेपी नेता ने कहा है कि विधायक ने पहले भी एक काली मंदिर में जाकर पूजा की थी और जब पुरोहित ने उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे पोंछ दिया और प्रसाद फेंक दिया.

बीजेपी नेता ने इरफान को बताया हिंदू विरोधी

बीजेपी नेता ने इरफान पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वीरेंद्र मंडल ने इरफान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इरफान ने ढोंग रचने का काम किया है, ढोंग रचकर उन्होंने उपवास को लेकर झूठ बोला है और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सब कुछ खाने के बाद उन्होंने हिंदू मंदिर में जाकर पूजा की है. विधायक को नहीं पता कि पूजा-अर्चना क्या होती है.

रोजा रखने की दी थी सलाह

महाशिवरात्रि के मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और उन्होंने बीजेपी को सलाह दी थी कि वह आगे आएं और रमजान के महीने में रोजा रखें और देश में एक अच्छा समाज बनाएं. विधायक ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर गुमराह करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था, जिस पर बीजेपी नेता पलटवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी ने की महाशिवरात्रि की पूजा, रखा उपवास, भाजपा नेताओं को रोजा रखने की दी नसीहत

यह भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी ने कहा- जो नकली थे वो भाजपा में गए, की गोड्डा से अल्पसंख्यक प्रत्याशी देने की मांग

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस विधायक की सलाह, कहा- स्थानीय बीजेपी नेताओं के बहकावे में न आएं प्रधानमंत्री

इरफान अंसारी को लेकर बीजेपी नेता का बयान

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखकर शिव मंदिर में पूजा की थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी को रोजा रखने की सलाह दी थी. जिसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को पाखंडी बताया है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल ने इरफान को पाखंडी बताते हुए उनपर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

'मंदिर को अपवित्र भी करते हैं इरफान अंसारी'

वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इरफान राजनीति के तहत बयान देते हैं और हिंदू मंदिर में जाकर मंदिर को अपवित्र भी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी किसी के कहने पर अनशन करने का बयान देते हैं. वीडियो में पीछे से एक आवाज आती है और विधायक वही बयान देते हैं. बीजेपी नेता ने कहा है कि विधायक ने पहले भी एक काली मंदिर में जाकर पूजा की थी और जब पुरोहित ने उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे पोंछ दिया और प्रसाद फेंक दिया.

बीजेपी नेता ने इरफान को बताया हिंदू विरोधी

बीजेपी नेता ने इरफान पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वीरेंद्र मंडल ने इरफान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इरफान ने ढोंग रचने का काम किया है, ढोंग रचकर उन्होंने उपवास को लेकर झूठ बोला है और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सब कुछ खाने के बाद उन्होंने हिंदू मंदिर में जाकर पूजा की है. विधायक को नहीं पता कि पूजा-अर्चना क्या होती है.

रोजा रखने की दी थी सलाह

महाशिवरात्रि के मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और उन्होंने बीजेपी को सलाह दी थी कि वह आगे आएं और रमजान के महीने में रोजा रखें और देश में एक अच्छा समाज बनाएं. विधायक ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर गुमराह करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था, जिस पर बीजेपी नेता पलटवार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी ने की महाशिवरात्रि की पूजा, रखा उपवास, भाजपा नेताओं को रोजा रखने की दी नसीहत

यह भी पढ़ें: विधायक इरफान अंसारी ने कहा- जो नकली थे वो भाजपा में गए, की गोड्डा से अल्पसंख्यक प्रत्याशी देने की मांग

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस विधायक की सलाह, कहा- स्थानीय बीजेपी नेताओं के बहकावे में न आएं प्रधानमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.