नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच, सभी पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी जारी है. अब दिल्ली बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज ने केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नेतृत्व परिवर्तन का इंतजार कर रही है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने यह भी दावा किया कि लोग आप सरकार के बहाने से तंग आ चुके हैं. करोल बाग के बीकानेर चौक पर मीडिया से बात करते हुए स्वराज ने कहा, "हमने सिग्नल पर लोगों से बात की और पर्चे बांटे. अब हम व्यापारियों से मिलने जा रहे हैं." भाजपा चुनाव घोषणापत्र तैयार करने की अपनी तैयारियों के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संपर्क कर रही है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj says, " bjp is a very democratic party. we want our manifesto to reflect the aspirations of the people of delhi... the condition of the roads here has deteriorated... delhi now needs a bjp government..." pic.twitter.com/5GDWD6E3lG
— ANI (@ANI) December 21, 2024
बासुंरी स्वराज ने कहा, "भाजपा एक बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है. हम चाहते हैं कि हमारा घोषणापत्र दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाए. इसलिए हम यहां हैं." स्वराज ने बुनियादी ढांचे और सेवा से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए आप सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, "यहां सड़कें खस्ताहाल हैं. आतिशी सरकार के तहत लोगों को पानी, बिजली और जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली अब आम आदमी पार्टी से बहाने नहीं चाहती, बल्कि बदलाव और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की उम्मीद करती है."
ये भी पढ़ें:
इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी राज्य चुनाव समिति की घोषणा की. पार्टी ने अभी तक चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. दूसरी ओर, AAP ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. चुनाव से पहले एक राजनीतिक घटनाक्रम में, भाजपा नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता रमेश 15 दिसंबर को आप में शामिल हो गए. दंपति का स्वागत आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में अगले दो महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं. पिछला दिल्ली चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीती थी.
ये भी पढ़ें: