भोजपुर: काराकाट लोकसभा हॉट सीट बन गया है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. रविवार को भोजपुर में बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने पवन सिंह पर तीखा हमला किया और उन्हें अश्लील गानों का बादशाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इन्होंने बिगाड़ने का काम किया है. इस बात से पूरा भोजपुरी समाज नफरत करता है.
बीजेपी का पवन सिंह पर हमला: बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि पवन सिंह ने पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इन्होंने बिगाड़ने का काम किया है. इस बात से पूरे भोजपुरी समाज को घृणा है. भिखारी ठाकुर वाले भोजपुर के सम्मान को अगर किसी ने खराब करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी में नहीं हैं बल्कि ये आरजेडी के एजेंट हैं. ये आरजेडी की फंडिंग और इशारे पर काम कर रहे हैं.
पवन सिंह सांसद का देख रहे सपना: उन्होंने कहा कि "पवन सिंह को जनता वोट नहीं देगी. पवन सिंह 2011 में अपने भाई को बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को लाकर मुखिया का चुनाव नहीं जितवा सके और उनको मात्र 133 वोट मिले. वहीं पवन सिंह सासंद बनने का सपना देख रहे हैं." काराकाट की जनता सब जानती है और वहां उपेंद्र कुशवाहा चुनाव जीत रहे हैं.
आरके सिंह 7 मई को करेंगे नॉमिनेशन: दरअसल, आरा लोकसभा सीट के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. वहीं 7 मई को अधिसूचना जारी हो जाएगी और फिर नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. इसी क्रम में आरा के मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह 7 मई को ही नॉमिनेशन करेंगे. नामांकन करने के बाद आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में एक रैली भी होगी. इस रैली में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा समेत कई बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.
बीजेपी एमएलसी ने लिया तैयारियों का जायजा: रविवार को नामांकन रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी विधान पार्षद जीवन कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और स्टेडियम में बन रहे पंडाल और पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर जीवन कुमार ने कहा कि आरके सिंह का नामांकन समारोह एतिहासिक होगा और इसकी तैयारी का जायजा लेने वह आए हैं.
ये भी पढ़ें
'मैं भी बिहार का बेटा हूं, कोई पाकिस्तान से नहीं आया' पवन सिंह का आरके सिंह को जवाब - PAWAN SINGH