नई दिल्ली: राजधानी में सत्ताधारी पार्टी AAP और बीजेपी के बीच आरोप -प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला मंगलवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम द्वारा वर्षों पुराना मंदिर तोड़ने को लेकर है. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंदिर तोड़ने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से "आप" प्रत्याशी सोमनाथ भारती स्वयं मालवीय नगर से विधायक हैं और तीनों पार्षद भी "आप" से हैं. ऐसे में यह कैसे मुमकिन है कि दिल्ली नगर निगम मंदिर तोड़े और क्षेत्रीय विधायक पार्षद को पूर्व सूचना ना हो.
वहीं इस मामले में मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ सफदरजंग थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. दिल्ली बीजेपी का कहना है कि सोमनाथ भारती दिल्ली सरकार एवं नगर निगम दोनों के प्रतिनिधि हैं. वे मालवीय नगर में मंदिर टूटने पर जवाबदेह हैं. भारती घड़ियाली आंसू ना बहाएं, झूठे आश्वासन ना दें. वह मालवीय नगर की जनता को बताएं कि क्यों मालवीय नगर में तोड़े गए मंदिर की जब फाइल बनी तो उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई.
ये भी पढें : अरविंद केजरीवाल ने CAA पर उठाए सवाल, पड़ोसी देश के गरीबों को लाकर क्यों बसाना चाहते हैं?
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारती द्वारा संज्ञान ना लेने का बीजेपी विरोध करेगी और जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम उनके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. और हर रोज सोमनाथ भारती से जवाब मांगेंगे.
ये भी पढें : AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान का वादा-जीते तो बदरपुर से हटायेंगे ओ-जोन !