नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने डॉक्टर सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी करार दिया है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने 8 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से मनीष रावल, आरोपी प्रकाश जारवाल की ओर से वकील एसपी कौशल, आरोपियों कपिल नागर और हरीश कुमार की ओर से वकील रवि द्राल ने दलीलें रखी थीं.
इस मामले पर बुधवार को राउज रेवन्यू कोर्ट ने फैसला सुना दिया है और आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी करार दिया है. दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कहती रही है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट नेताओं और आपराधिक नेताओं की पार्टी है. यह कोई पहला मामला नहीं है.
कई अनगिनत ऐसे मामले हैं, जब उनके विधायकों पर ऐसे आरोप लगे हैं. साल 2021 का यह मामला है जब देवली के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी और विधायक पर आरोप लगे थे. जब मामला कोर्ट में गया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर थे. हमने यह मुद्दा तब भी काफी उठाया था और केजरीवाल से कहा था कि अपने हत्यारे विधायक को पार्टी से निकाले लेकिन वे तो अपने विधायक को नवरत्न समझते हैं.
ये भी पढ़ें : डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार
AAP विधायक प्रकाश जारवाल टैंकर माफिया है और शुरू से ही काली कमाई आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री को पहुंचाते रहे हैं. शायद इसी वजह से इनके ऊपर कोई कार्रवाई पार्टी ने नहीं की है. आज न्यायालय ने उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें आजीवन कारावास या कोई लंबी सजा होगी. कम से कम 2 साल से अधिक तो सजा होगी. तब प्रकाश जारवाल विधायक तो रहेंगे नहीं, तो ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि अरविंद केजरीवाल आज ही एक अच्छी पहल करें और प्रकाश जारवाल को आम आदमी पार्टी और दिल्ली विधानसभा से निष्कासित करें. हम लगातार कहते रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को अपराधियों को संरक्षण देने वाले व्यक्ति है. वह लगातार यही करते रहे है प्रकाश जारवाल का यह मामला जीता जागता उदाहरण है.
ये भी पढ़ें : कालकाजी में गंदे पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने सीएम केजरीवाल के साइन बोर्ड पर पोती कालिख