रांची: ईडी की कार्रवाई के बाद बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ईडी पर आरोप लगाया था कि उनपर राजनीतिक कारणों से छापेमारी हुई है, उन्होंने कहा था कि बीजेपी की तरफ से हजारीबाग और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. जब वे नहीं मानी तब ईडी के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.
अंबा प्रसाद के आरोपों पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि अंबा प्रसाद को यह बताना चाहिए कि बीजेपी के किस नेता के द्वारा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें प्रलोभन दिया गया. बीजेपी प्रहामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि अंबा प्रसाद को बीजेपी के उस नेता का नाम सार्वजनिक करना चाहिए, जिन्होंने उन्हें चुनाव लड़ने का प्रलोभन दिया था.
बीजेपी नेता ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक विचलित हो गई हैं, जिस तरह से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से आतंक, जमीन लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है उसे हर कोई जानता है. राज्य में खनिज, बालू, जमीन की लूट ईडी के कार्रवाई में उजागर हो चुकी है. आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में है. कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से उनके समर्थन में खड़े हैं.
अंबा प्रसाद की यशवंत सिन्हा के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर पर बीजेपी ने उठाया सवाल
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मीडिया कर्मियों के सामने हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के साथ अंबा प्रसाद की हुई मुलाकात की तस्वीर दिखाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये खुद जयंत सिन्हा के टिकट कटने के बाद चुनाव लड़ने के लिए यशवंत सिन्हा से मशविरा करती दिख रही हैं. ये वैसे लोग हैं जहां इनकी दाल गलती हुई नजर आती है वहां दाल गलाने चली जाती हैं. ऐसे में बीजेपी यह मांग करती है कि अंबा प्रसाद इस बात को प्रमाणित करे कि भाजपा के किस नेता ने कब इस संबंध में बात की है. जहां तक आरएसएस का सवाल है तो उन्हें जानना चाहिए कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी सांस्कृतिक संगठन है. इस तरह की हरकतों में वह नहीं रहता है. ऐसे में अंबा ईडी की कार्रवाई पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
विधायक अंबा प्रसाद के दूसरे आवास पर भी पहुंची ईडी की टीम, 36 घंटे से जारी है छापेमारी
रेड के बाद विधायक अंबा प्रसाद का इल्जाम, राजनीतिक वजहों से ईडी कर रही परेशान