ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए भाजपा की विशेष रणनीति, ट्रैक रिकॉर्ड सुधारने के लिए सत्ता और संगठन से 'योद्धाओं' को उतारा मैदान में - By elections

पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर बैठक की और पांचों उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए.

BY ELECTION IN RAJASTHAN
पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 6:26 PM IST

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए प्रभारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. अपने ट्रैक रिकार्ड को सुधारने के लिए भाजपा ने सत्ता और संगठन को तालमेल के साथ मैदान में उतार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इसके बाद पांचों उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इन सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से उपचुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

इनको बनाया गया प्रभारी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर जारी निर्देश में मंत्री सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और विधायक गोवर्धन वर्मा को झुंझुनूं का प्रभारी नियुक्ति किया है, जबकि खींवसर में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, भाजपा नेता नारायण पंचारिया और अशोक सैनी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी को दौसा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. वहीं, देवली-उनियारा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मंत्री हीरालाल नगर, विधायक जितेंद्र गोठवाल और प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा को प्रभारी नियुक्ति किया है, जबकि चौरासी विधानसभा में मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और मिथलेश गौतम को प्रभारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, दीया कुमारी ने दिया ये बड़ा बयान - BJP Meeting

इन पांच सीटों पर होंगे उपचुनाव : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में पांच ऐसी सीटें हैं जिनपर विधायकों ने सांसद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसमें दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा सांसद का चुनाव जीते, झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र ओला सांसद का चुनाव जीते. खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल सांसद का चुनाव जीते. देवली-उनियारा से विधायक हरीश चौधरी सांसद का चुनाव जीते. चौरासी से विधायक राजकुमार रोत सांसद का चुनाव जीते. दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा और चौरासी विधानसभा सीटों पर अगले 6 महीने में उपचुनाव होंगे.

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए प्रभारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. अपने ट्रैक रिकार्ड को सुधारने के लिए भाजपा ने सत्ता और संगठन को तालमेल के साथ मैदान में उतार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इसके बाद पांचों उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इन सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से उपचुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

इनको बनाया गया प्रभारी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर जारी निर्देश में मंत्री सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और विधायक गोवर्धन वर्मा को झुंझुनूं का प्रभारी नियुक्ति किया है, जबकि खींवसर में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, भाजपा नेता नारायण पंचारिया और अशोक सैनी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी को दौसा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. वहीं, देवली-उनियारा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मंत्री हीरालाल नगर, विधायक जितेंद्र गोठवाल और प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा को प्रभारी नियुक्ति किया है, जबकि चौरासी विधानसभा में मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और मिथलेश गौतम को प्रभारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, दीया कुमारी ने दिया ये बड़ा बयान - BJP Meeting

इन पांच सीटों पर होंगे उपचुनाव : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में पांच ऐसी सीटें हैं जिनपर विधायकों ने सांसद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसमें दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा सांसद का चुनाव जीते, झुंझुनू से विधायक बृजेन्द्र ओला सांसद का चुनाव जीते. खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल सांसद का चुनाव जीते. देवली-उनियारा से विधायक हरीश चौधरी सांसद का चुनाव जीते. चौरासी से विधायक राजकुमार रोत सांसद का चुनाव जीते. दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा और चौरासी विधानसभा सीटों पर अगले 6 महीने में उपचुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.