रायपुर: लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर हमला बोला है.भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में घोटाला और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है.
"कांग्रेस पार्टी का डीएनए घोटाले और भष्टाचार से लिप्त है. भूपेश सरकार के कार्यकाल में बेमेतरा जिले के बार गांव में किसान सम्मान निधि के तहत 1456 किसान रजिस्टर्ड किए गए. जिनको इसका फायदा मिला. लेकिन 1456 में से 854 ऐसे हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले नहीं बल्कि दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. इनका नाम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल किया गया है. इसकी जांच चल रही है हमारी सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी. सवाल यह उठता है कि दूसरे राज्यों के लोगों का नाम इस योजना में कैसे आया": केदारनाथ गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि में घपला: बीजेपी प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने आरोप लगाया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जिन किसानों के खाते में पैसे डाले गए. उनमें से छत्तीसगढ़ के अलावा अधिकांश किसान पश्चिम बंगाल, हरियाणा और एमपी के रहने वाले हैं. करीब 854 ऐसे खातों का पता चला है. केवाईसी में इस बात का खुलासा हुआ है.भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि सवाल 854 खातों का नहीं है. बल्कि 854 बचत खाते का नंबर होना. पासबुक होना इसके साथ ही 854 ऐसे लोगों से संपर्क होना जो छत्तीसगढ़ के न होकर दूसरे राज्यों के हैं.
"ऐसे लोगों का संपर्क छत्तीसगढ़ में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कैसे हुआ. मेरा कांग्रेस से सवाल है कि ऐसे लोगों का लिंक कैसे है. ऐसा कौन सा नेटवर्क है जो छत्तीसगढ़ की फिजा को खराब करने वाला है.": केदारनाथ गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता
केदारनाथ गुप्ता के भूपेश बघेल से सवाल: केदारनाथ गुप्ता ने भूपेश बघेल से सवाल किया है कि आपकी सरकार में और कौन सी योजनाओं में दूसरे राज्य के लोगों को फायदा पहुंचाया गया. यह फायदा क्यों पहुंचाया गया इसे बताने की जरूरत है. बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए इन सभी आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.