रायपुर: दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का आज शुभारंभ हुआ. योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री साय ने किया. रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को डमी चेक दिया. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना: विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों से किए गए वादे के मुताबिक मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. सीएम ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर करती है लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कृषि भूमि नहीं है. ऐसे लोग मजदूरी कर अपने जीवन की गाड़ी को चलाते हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए हमने भूमिहीन कृषि मजदूर भाई बहनों से आर्थिक मदद का वादा किया था.
राज्य के कुल 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. इस योजना के तहत पांच सौ 62 करोड़ 11 लाख 20 हजार हम भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक मदद देंगे - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
प्रदेश में जब से हमारी सरकार बनी है विकास का काम तेजी से आगे बढ़ा है. मोदी की हर गारंटी को हम पूरा कर रहे हैं. विष्णु देव साय से सुशासन में सबको साथ लेकर चल रहे हैं. पंडित दीनदयाल जी के सपने को हम सच करने में लगे हैं - टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़
कबीरधाम में डिप्टी सीएम ने किया शुभारंभ: कवर्धा में भूमिहीन कृषि योजना का शुभारंभ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया था. रायपुर में हुए आयोजन का प्रसारण भी किया गया. विजय शर्मा ने भूमिहीन कृषि मजदूरों को बधाई देते हुए कहा कि हितग्राहियों को अब सालाना ₹10हजार रु दिए जाएंगे. भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है.
मोदी की एक और गारंटी पूरी: विजय शर्मा ने कहा कि आज मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई. शर्मा ने कहा कि इसके पहले भी हमने सभी बड़े वादों को पूरा किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी.