जयपुर. बीजेपी के 45वें स्थापना दिवस पर शनिवार को देश भर में पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में जयपुर में भी भाजपा मुख्यालय पर स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर ने झंडा रोहण किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम विचार को लेकर चलने वाले लोग हैं. इस विचार से ही वो दिन नहीं जब भारत विश्व गुरु बनेगा. 21वीं सदी भारत की होगी. 2047 में भारत दुनिया का मुकुट बनेगा.
कांग्रेस खत्म नहीं हुई तो जनसंघ की स्थापना हुई : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस की स्थापना आजादी के लिए की गई थी. अब इसे खत्म कर देना चाहिए, लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया. इसलिए देश में जनसंघ की स्थापना हुई. शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रवादियों ने जनसंघ का निर्माण किया.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं हो सकते. कश्मीर को लेकर स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों एवं सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया. अनुच्छेद 370 पर किए गए पार्टी के वादे को भी उन्होंने पूरा करके दिखाया. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई. आज यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
2047 तक दुनिया का मुकुट होगा भारत : भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर राष्ट्र व समाज को नई दिशा प्रदान करें. राष्ट्रीयता की भावना से ही देश का विकास होगा. 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना से ही विश्व का कल्याण संभव होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण होता है. इन्हीं विचारों को अपनाकर भाजपा की राजनीति का एक मात्र उद्देश्य है, राष्ट्र का निर्माण. देश में 2014 के बाद लगातार परिवर्तन हो रहा है. इसलिए 21वीं सदी भारत की होगी. भारत फिर से विश्व गुरु बनने जा रहा है, क्योंकि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता वसुधैव कुटुम्बकम्की नीति पर राष्ट्र के लिए समर्पित होकर साल के 365 दिन, महीने के 30 दिन और दिन के 24 घंटे काम करते हैं.
G-20 में भी 'कमल' खिला : उधर स्थापना दिवस के मौके राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि हम नारा लगाते थे, अबकी बारी अटल बिहारी. हमको लोग मजाक के रूप में देखते थे, लेकिन आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. कमल भारत में भी खिला और G-20 में भी कमल खिला. हम सबको भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाना है. वहीं, सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि 2 सीटों से शुरू हुई पार्टी की यात्रा 303 तक पहुंची. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी आज यहां पहुंची. पीएम मोदी आज गरीबों के कल्याण के लिए प्रयास कर रहे हैं, साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं.