ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का बीजेपी का मेगा प्लान, मध्यप्रदेश में मेंबरशिप का मोहन यादव प्लान जानें - BJP 1 Crore Membership Drive - BJP 1 CRORE MEMBERSHIP DRIVE

मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान मंगलवार से जोर-शोर से शुरू होने जा रहा है. सदस्यता अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाए जाने के साथ शुरू होगी. इसके बाद कैबिनेट के सभी मंत्रियों को भी सदस्यता दिलाई जाएगी. बीजेपी ने सभी कार्यकर्ताओं को 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है.

mohan yadav bjp membership mega plan
मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने के लिए बीजेपी का अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:40 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा "सदस्यता के मामले में प्रदेश में इस बार इतिहास बनेगा. बीजेपी के संगठन पर्व का आज से शुभारंभ होने जा रहा है. शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री मोदी को सदस्यता दिलाकर इस अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. आज के दिन लाखों लोग बीजेपी के सदस्य बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा."

मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV BHARAT)

सदस्यता अभियान के लिए जारी होगा नंबर

बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन मोड पर शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को तकनीक से जोड़ा गया है. कोई भी व्यक्ति बीजेपी से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके सदस्य बन सकता है. बीजेपी के इस मेगा अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता अभियान के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्री को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे.

एक क्लिक पर सामने होगी सदस्य की कुंडली

बीजेपी ने सदस्यता अभियान में पहले दिन 41 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जबकि अभियान के तहत डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी के अभी 55 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम पदाधिकारियों, विधायक, सांसदों तक को इस अभियान में रिकॉर्ड सदस्य बनाने का टारगेट दिया है. प्रत्येक बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी का यह सदस्यता अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक चलेगा.

ALSO READ :

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

मध्य प्रदेश में विधायक हाजिर हों, संगठन और सरकार के इस कॉल की क्या है वजह

संगठन ने सभी नेताओं को दिया टारगेट

दरअसल, बीजेपी में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ 6 साल के लिए बीजेपी का सदस्य बनाया जाता है. 6 साल बाद उसे फिर से पार्टी की सदस्यता लेनी होती है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मेगा अभियान के लिए हर एक कार्यकर्ता को 4 नए सदस् बनाने का टारगेट दिया है. प्रदेश में बीजेपी के 41 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता हैं. इस तरह 1 करोड़ 64 लाख नए सदस्य बनाए जा सकेंगे. इसके अलावा सांसदों को 25 हजार, मंत्री विधायकों को 15 हजार, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष को 15 हजार और नगर पालिका अध्यक्षों को 5 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा "सदस्यता के मामले में प्रदेश में इस बार इतिहास बनेगा. बीजेपी के संगठन पर्व का आज से शुभारंभ होने जा रहा है. शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री मोदी को सदस्यता दिलाकर इस अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. आज के दिन लाखों लोग बीजेपी के सदस्य बनेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा."

मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV BHARAT)

सदस्यता अभियान के लिए जारी होगा नंबर

बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन मोड पर शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को तकनीक से जोड़ा गया है. कोई भी व्यक्ति बीजेपी से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके सदस्य बन सकता है. बीजेपी के इस मेगा अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता अभियान के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सदस्यता दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्री को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे.

एक क्लिक पर सामने होगी सदस्य की कुंडली

बीजेपी ने सदस्यता अभियान में पहले दिन 41 लाख रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जबकि अभियान के तहत डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी के अभी 55 लाख से ज्यादा सदस्य हैं. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम पदाधिकारियों, विधायक, सांसदों तक को इस अभियान में रिकॉर्ड सदस्य बनाने का टारगेट दिया है. प्रत्येक बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी का यह सदस्यता अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक चलेगा.

ALSO READ :

मोहन यादव का परफार्मेंस पर पोस्ट फार्मूला, बोले-आने वाले हैं बड़े काम, सदस्यता करके दिखा दो

मध्य प्रदेश में विधायक हाजिर हों, संगठन और सरकार के इस कॉल की क्या है वजह

संगठन ने सभी नेताओं को दिया टारगेट

दरअसल, बीजेपी में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ 6 साल के लिए बीजेपी का सदस्य बनाया जाता है. 6 साल बाद उसे फिर से पार्टी की सदस्यता लेनी होती है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मेगा अभियान के लिए हर एक कार्यकर्ता को 4 नए सदस् बनाने का टारगेट दिया है. प्रदेश में बीजेपी के 41 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता हैं. इस तरह 1 करोड़ 64 लाख नए सदस्य बनाए जा सकेंगे. इसके अलावा सांसदों को 25 हजार, मंत्री विधायकों को 15 हजार, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष को 15 हजार और नगर पालिका अध्यक्षों को 5 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.