ETV Bharat / state

रांची में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, होटवार क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि, हरकत में आया पशुपालन विभाग - Bird Flu In Ranchi - BIRD FLU IN RANCHI

Bird Flu confirmed in Ranchi. रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है. बर्ड फ्लू की रोकथाम और सतर्कता के लिए कदम उठाने का निर्देश जारी किए गए हैं. टीम ने क्षेत्रीय कुक्कुट संस्थान होटवार पहुंचकर संक्रमण मुक्त अभियान चलाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-April-2024/jh-ran-04-birdfluphoto-7210345_24042024213929_2404f_1713974969_828.jpg
Bird Flu In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 10:39 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. होटवार के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले दिनों कुक्कुटों की मौत की सूचना के बाद आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए सैंपल में एच 5 एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब से बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं.

बीमारी की रोकथाम और सतर्कता के लिए कदम उठाने के निर्देश

राज्य के पशुपालन संयुक्त निदेशक (कुक्कुट) डॉ रजनी पुष्पा सिंकू ने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक को पत्र भेजकर बीमारी की रोकथाम और सतर्कता के उपाय करने के लिए कहा है. भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कंट्रोल रूम बनाने, डेली रिपोर्ट तैयार करने, होटवार जहां बर्ड फ्लू का आउट ब्रेक हुआ है वहां की वर्तमान रिपोर्ट बनाने के साथ प्रशासनिक सहयोग से बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाएं जिला पशुपालन पदाधिकारी

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची में चार डॉक्टरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है. सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे की पाली में डॉ मृत्युंजय कुमार और डॉ नीरज कुमार गुप्ता और अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ दयानंद तुरी और डॉ राजेश कुमार तिवारी कंट्रोल रूम संभालेंगे. साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9431563821 पर राज्य के सभी जिलों को हर दिन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

डीएएचओ के नेतृत्व में बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने का अभियान शुरू

इस संबंध में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक डॉ सनत कुमार पंडित ने बताया कि डीएएचओ रांची के नेतृत्व में बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने का काम चल रहा है. उनके संस्थान में कंट्रोल रूम बना दिया गया है. अभी तक किसी अन्य जिले से कुक्कुटों की संदेहास्पद स्थिति में मरने की सूचना नहीं है.

1745 मुर्गी और 451 बत्तख हैं क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार में

एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद भारत सरकार के एक्शन प्लान के अनुसार बर्ड फ्लू को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत मृत मुर्गियों के डिस्पोजल के लिए गाइडलाइन का पालन से लेकर कंटेनमेंट जोन बनाने तथा डिसइंफेक्शन तक के निर्देश हैं. डिस्ट्रक्शन ऑफ बर्ड्स ( संक्रमित क्षेत्र के मुर्गियों को मार देना) और 10 किलोमीटर के रेडियस में सर्विलांस करने को कहा गया है.

पिछले वर्ष अर्जुन मुंडा के आवास में रहनेवाली मुर्गियों में बर्ड फ्लू की हुई थी पुष्टि

रांची से पिछले वर्ष अर्जुन मुंडा के आवास में रहने वाली मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. तब प्रशासन के सहयोग से त्वरित कार्रवाई कर पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू के फैलाव को रोक दिया था. उससे पहले बोकारो में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 2018 में राज्य के गोड्डा जिला में बर्ड फ्लू का कन्फर्म केस मिला था. झारखंड में वर्ष 2018 में गोड्डा जिले के फाजिल खुटारी गांव में भी बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के कंफर्म केस मिले थे.

क्षेत्रीय कुक्कुट संस्थान होटवार को किया गया संक्रमण मुक्त

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बुधवार को क्षेत्रीय कुक्कुट संस्थान होटवार को संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया. जिसमें प्रोटोकाल के तहत 451 बतख, 1745 मुर्गियों और 1697 अंडों का डिस्पोजल किया गया. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आज 2000 से ज्यादा कुक्कुट और बतख को सावधानी पूर्वक मार कर उसका डिस्पोजल किया गया है, जबकि इनके अंडे को भी बर्बाद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Bird Flu In Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू इंफेक्टेड एरिया में मुर्गियों को मारने का अभियान जारी, केंद्रीय टीम ने किया प्रभावित इलाके का दौरा

Bird Flu In Ranchi: रांची में इंफेक्टेड जोन में मुर्गियों को मारने का अभियान शुरू, 21 दिन तक व्यापार पर रोक

Bird Flu In Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, रविवार को भी डीसी ने की बैठक, लिए अहम फैसले

रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. होटवार के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले दिनों कुक्कुटों की मौत की सूचना के बाद आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए सैंपल में एच 5 एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब से बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं.

बीमारी की रोकथाम और सतर्कता के लिए कदम उठाने के निर्देश

राज्य के पशुपालन संयुक्त निदेशक (कुक्कुट) डॉ रजनी पुष्पा सिंकू ने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक को पत्र भेजकर बीमारी की रोकथाम और सतर्कता के उपाय करने के लिए कहा है. भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कंट्रोल रूम बनाने, डेली रिपोर्ट तैयार करने, होटवार जहां बर्ड फ्लू का आउट ब्रेक हुआ है वहां की वर्तमान रिपोर्ट बनाने के साथ प्रशासनिक सहयोग से बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाएं जिला पशुपालन पदाधिकारी

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची में चार डॉक्टरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है. सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे की पाली में डॉ मृत्युंजय कुमार और डॉ नीरज कुमार गुप्ता और अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ दयानंद तुरी और डॉ राजेश कुमार तिवारी कंट्रोल रूम संभालेंगे. साथ ही व्हाट्सएप नंबर 9431563821 पर राज्य के सभी जिलों को हर दिन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

डीएएचओ के नेतृत्व में बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने का अभियान शुरू

इस संबंध में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक डॉ सनत कुमार पंडित ने बताया कि डीएएचओ रांची के नेतृत्व में बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने का काम चल रहा है. उनके संस्थान में कंट्रोल रूम बना दिया गया है. अभी तक किसी अन्य जिले से कुक्कुटों की संदेहास्पद स्थिति में मरने की सूचना नहीं है.

1745 मुर्गी और 451 बत्तख हैं क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार में

एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद भारत सरकार के एक्शन प्लान के अनुसार बर्ड फ्लू को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत मृत मुर्गियों के डिस्पोजल के लिए गाइडलाइन का पालन से लेकर कंटेनमेंट जोन बनाने तथा डिसइंफेक्शन तक के निर्देश हैं. डिस्ट्रक्शन ऑफ बर्ड्स ( संक्रमित क्षेत्र के मुर्गियों को मार देना) और 10 किलोमीटर के रेडियस में सर्विलांस करने को कहा गया है.

पिछले वर्ष अर्जुन मुंडा के आवास में रहनेवाली मुर्गियों में बर्ड फ्लू की हुई थी पुष्टि

रांची से पिछले वर्ष अर्जुन मुंडा के आवास में रहने वाली मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. तब प्रशासन के सहयोग से त्वरित कार्रवाई कर पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू के फैलाव को रोक दिया था. उससे पहले बोकारो में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 2018 में राज्य के गोड्डा जिला में बर्ड फ्लू का कन्फर्म केस मिला था. झारखंड में वर्ष 2018 में गोड्डा जिले के फाजिल खुटारी गांव में भी बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के कंफर्म केस मिले थे.

क्षेत्रीय कुक्कुट संस्थान होटवार को किया गया संक्रमण मुक्त

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बुधवार को क्षेत्रीय कुक्कुट संस्थान होटवार को संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया. जिसमें प्रोटोकाल के तहत 451 बतख, 1745 मुर्गियों और 1697 अंडों का डिस्पोजल किया गया. जिला पशुपालन अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आज 2000 से ज्यादा कुक्कुट और बतख को सावधानी पूर्वक मार कर उसका डिस्पोजल किया गया है, जबकि इनके अंडे को भी बर्बाद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Bird Flu In Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू इंफेक्टेड एरिया में मुर्गियों को मारने का अभियान जारी, केंद्रीय टीम ने किया प्रभावित इलाके का दौरा

Bird Flu In Ranchi: रांची में इंफेक्टेड जोन में मुर्गियों को मारने का अभियान शुरू, 21 दिन तक व्यापार पर रोक

Bird Flu In Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, रविवार को भी डीसी ने की बैठक, लिए अहम फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.