बिलासपुर: हिर्री पुलिस को 12 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर रतनपुर बाइपास हाइवे के बेलमुंडी गांव में एक यार्ड नुमा जगह में करीब 8 से 10 शातिर अपराधी अपने पास देसी बंदूक और धारदार हथियार रखे हुए हैं. इसकी सूचना पर पुलिस ने अलग अलग चार टीम बनाई. शनिवार रात चारों टीम ने यार्ड को चारों तरफ से घेर लिया.
आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा: पुलिस को देखकर यार्ड में छुपे अपराधी लोडेड पिस्तौल, देसी कट्टा और धारदार हथियार लहराते हुए पुलिस को गोली मारने की धमकी देने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 10 आरोपियों को पकड़ लिया. अपराधियों से एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस और कई धारदार हथियार सहित 21 किलो गांजा, दो कार और दो ट्रक बरामद किया. इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई.
अपराधियों के साथ मिला था पुलिस विभाग का आरक्षक: पूछताछ में पता चला कि सिरगिट्टी थाना में पदस्थ आरक्षक बबलू बंजारे आरोपियों से मोबाइल के जरिए संपर्क में था. इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. बात ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाई गई. पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया. जांच में आरोपियों के मोबाइल की डीटेल निकलवाई गई, जिसमें आरक्षक बबलू बंजारे के लगातार उनके संपर्क में रहने का खुलासा हुआ. इस बात का पता चला कि आरोपी आरक्षक अपने विभाग की हर गतिविधियों की जानकारी अपराधियों को देता था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर दिया.