बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली चंदा सकतेल की शादी साल 2017 में शंकर सकतेल नाम के व्यक्ति से हुई. इनका पांच साल का बच्चा है. छह महीने पहले परिवार सिरगिट्टी में किराए के मकान में रहने आया था. इसी दौरान 9 फरवरी को महिला चंदा सकतेल अचानक रात को घर से गायब हो गई. पति ने आस पड़ोस और रिश्तेदारों के घर पत्नी की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. 11 फरवरी को पति ने सिरगिट्टी थाने में पत्नी की गुम होने की शिकायत दर्ज कराई.
घर से लापता होने के बाद पति को सिरगिट्टी थाने बुलाया: इसी बीच एक दिन अचानक महिला ने अपने पति को फोन किया और कहा कि रविवार को सिरगिट्टी थाने आ जाना और अपना सामान ले जाना. इस पर पति शंकर जब थाना पहुंचा तो महिला किनारे में लेटी हुई मिली. पति ने जब उसे देखा तो उसकी हालात गंभीर थी. उसे लगातार उल्टी हो रही थी. पति ने इसकी जानकारी थाने के स्टाफ को दी. महिला को तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि थाने पहुंचने से पहले महिला ने जहर खाया और उसके बाद थाने पहुंची.
रविवार को चंदा सकतेल नाम की महिला थाने की बाहर मिली जो उल्टी कर रही. जिसे सूचना पर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर पति पत्नि के बीच आपसी परिवारिक विवाद की बात सामने आई है. नवीन कुमार देवांगन, थाना प्रभारी, सिरगिट्टी
फिलहाल पुलिस महिला के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पता चल पाएगा कि महिला ने जहर खाया है या मौत का कोई और कारण है. सिरगिट्टी पुलिस आगे की जांच कर रही है.