गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव रविवार को गौरेला में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान देवेन्द्र यादव ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कहा कि जनता बीजेपी के तानाशाही से तंग आ चुकी है. देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी पर प्रहार किया.
घोटाले का आरोप कागजों तक: मीडिया से बातचीत के दौरान देवेन्द्र यादव ने कहा कि, पिछले 3 दशकों से बिलासपुर लोकसभा से भाजपा से निर्वाचित सभी सांसदों को अपनी उपलब्धियां के साथ ओपन डिबेट करने की मैं चुनौती देता हूं. भिलाई से बिलासपुर आकर चुनाव लड़ना मेरे लिए गौरव की बात.मोदी की गारंटी का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ-बूथ में कांग्रेस की लड़ाई लड़ रहे है. महादेव एप हो या कोयला घोटाला ये आरोप कागजी हैं. भारतीय जनता पार्टी झूठा बयान दे देती है. यह सब कोई जानते हैं कि जनता उब चुकी है. मैं तो कभी न ईडी से डरा, ना किसी और से डरा. मैं मजबूती से अपनी आवाज उठाता रहा."
कांग्रेस की छवि बिगाड़ने का काम कर रही बीजेपी: वही, देवेन्द्र यादव ने चरणदास महंत द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि, "वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हमको मिलता है. सभी हमारे वरिष्ठ नेताओं का भूपेश बघेल जी का, चरण दास जी का, आदरणीय टीएस बाबा का, हमारे प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष जी का दीपक बैज सबका विश्वास और एक जुटता से हम लोग चुनाव मैदान में है. हममें एकजुटता है बीजेपी हमारी छवि बिगाड़ने का काम कर रही है."
बता दें कि पिछले कई सालों से बीजेपी बिलासपुर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करती आ रही है. ये सीट बिजेपी का गढ़ है. इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने देवेन्द्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर दोनों प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं.