ETV Bharat / state

पाला बदलने वाले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले- 'PM-CM के काम से प्रभावित हूं, उनकी नीतियां अच्छी है' - Congress MLA Join BJP In Bihar

Bihar Politics : बिहार में महागठबंधन को झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ आज पाला बदलते हुए सत्ता पक्ष की तरफ आकर बैठ गए. उन्हें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सत्ता पक्ष की तरफ लाया. उनके साथ ही राजद की संगीता कुमारी को भी सम्राट चौधरी ने सत्ता पक्ष की तरफ लाकर बैठा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Congress MLA Siddharth Saurav
Congress MLA Siddharth Saurav
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 5:56 PM IST

विधायक सिद्धार्थ सौरव

पटना : कहते हैं राजनीति में आंकड़ों का खेल सबसे बड़ा होता है. जिस बिहार में तेजस्वी यादव आकड़ों के सहारे 'खेला' करने की बात कर रहे थे उनके गठबंधन में ही खेला हो गया. जब नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट हुआ था तो आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. मंगलवार का दिन महागठबंधन के लिए अमंगल साबित हुआ. कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक सत्ता पक्ष के साथ हो चले हैं.

सिद्धार्थ सौरव ने पाला बदला : जिन तीन विधायकों ने पाला बदला है उनमें बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ भी है. जबसे सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए थे तभी से इसकी सुगबुगाहट तेज थी. अब इसपर मुहर लगी है. जब वह विधानसभा से बाहर निकले तो संवददाताओं के सवालों का नपा-तुला जवाब दिया.

''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित हूं. केन्द्र की नीतियां बेहतर हैं. सम्राट चौधरी से पुराना संबंध है इसलिए उनकी गाड़ी में साथ आए हैं. ये गुनाह है क्या? आगे-आगे जो कुछ होगा आप लोगों को बता दिया जाएगा.''- सिद्धार्थ सौरव, विधायक, बिक्रम विधानसभा

'इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा' : बिक्रम से विधायक सिद्धार्थ सौरव से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी में है. उन्होंने कहा कि ''देशहित में जो होगा वही निर्णय लिया जाएगा. इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा.'' ''क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित है'' इस सवाल पर सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि ''हां इस रूप में आप देख सकते हैं, राष्ट्रहित में काम हो रहा है, यह सत्य हैं. आज देश सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था सुधर रहा है.''

'जाने वाले को कोई रोक सकता है क्या?' : बता दें कि जब कांग्रेस विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले हैदराबाद ले जाया गया था तो उस समय बिक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ पटना में ही थे. उन्होंने बयान दिया था कि जिसको जाना होगा उसे कोई रोक सकता है क्या? उस समय से सिद्धार्थ को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी. कयास लगाए जा रहे थे और आज सिद्धार्थ ने उसे सच साबित किया है.

'पिक्चर अभी बाकी है..' : ऐसे जब हैदराबाद कांग्रेस विधायकों को ले जाया गया था तो सिद्धार्थ ने बयान दिया था कि हम कांग्रेस के साथ हैं. फ्लोर टेस्ट के समय तो कांग्रेस में टूट नहीं हुई लेकिन एमएलसी चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदला है. चर्चा है कि आने वाले समय में और भी कांग्रेस के विधायक सत्ता पक्ष की तरफ पाला बदलेंगे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

विधायक सिद्धार्थ सौरव

पटना : कहते हैं राजनीति में आंकड़ों का खेल सबसे बड़ा होता है. जिस बिहार में तेजस्वी यादव आकड़ों के सहारे 'खेला' करने की बात कर रहे थे उनके गठबंधन में ही खेला हो गया. जब नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट हुआ था तो आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. मंगलवार का दिन महागठबंधन के लिए अमंगल साबित हुआ. कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक सत्ता पक्ष के साथ हो चले हैं.

सिद्धार्थ सौरव ने पाला बदला : जिन तीन विधायकों ने पाला बदला है उनमें बिक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ भी है. जबसे सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए थे तभी से इसकी सुगबुगाहट तेज थी. अब इसपर मुहर लगी है. जब वह विधानसभा से बाहर निकले तो संवददाताओं के सवालों का नपा-तुला जवाब दिया.

''मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित हूं. केन्द्र की नीतियां बेहतर हैं. सम्राट चौधरी से पुराना संबंध है इसलिए उनकी गाड़ी में साथ आए हैं. ये गुनाह है क्या? आगे-आगे जो कुछ होगा आप लोगों को बता दिया जाएगा.''- सिद्धार्थ सौरव, विधायक, बिक्रम विधानसभा

'इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा' : बिक्रम से विधायक सिद्धार्थ सौरव से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी में है. उन्होंने कहा कि ''देशहित में जो होगा वही निर्णय लिया जाएगा. इंतजार कीजिए सब पता चल जाएगा.'' ''क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित है'' इस सवाल पर सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि ''हां इस रूप में आप देख सकते हैं, राष्ट्रहित में काम हो रहा है, यह सत्य हैं. आज देश सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था सुधर रहा है.''

'जाने वाले को कोई रोक सकता है क्या?' : बता दें कि जब कांग्रेस विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले हैदराबाद ले जाया गया था तो उस समय बिक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ पटना में ही थे. उन्होंने बयान दिया था कि जिसको जाना होगा उसे कोई रोक सकता है क्या? उस समय से सिद्धार्थ को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी. कयास लगाए जा रहे थे और आज सिद्धार्थ ने उसे सच साबित किया है.

'पिक्चर अभी बाकी है..' : ऐसे जब हैदराबाद कांग्रेस विधायकों को ले जाया गया था तो सिद्धार्थ ने बयान दिया था कि हम कांग्रेस के साथ हैं. फ्लोर टेस्ट के समय तो कांग्रेस में टूट नहीं हुई लेकिन एमएलसी चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदला है. चर्चा है कि आने वाले समय में और भी कांग्रेस के विधायक सत्ता पक्ष की तरफ पाला बदलेंगे.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.