राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के सिलावट रोड पर सिध्यापुरा गांव को जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में दोनों बाइकों पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से एक युवक ने आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक युवक के शव को शनिवार दोपहर परिजनों ने राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. यहां मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.
ईंट भट्टे पर करता था मजदूी: दुर्घटना में मृतक युवक करन सिंह के भाई आशीष ने बताया कि उसका भाई करन सिंह पुत्र लाखन सिंह उत्तर प्रदेश के भदरौली स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. वह शुक्रवार शाम धौलपुर की तरफ से घोड़ी खरीद कर ला रहा था. परिजनों ने बताया कि घोड़ी एक टेंपो के द्वारा आगे भेज दी गई थी. वहीं करन सिंह बाइक से भदरौली की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सिलावट रोड पर सिध्यापुरा गांव के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी.
पढ़ें: बेकाबू कार ने ट्रक को मारी टक्कर, काम कर रहे मजदूर आए चपेट में, एक की मौत और दूसरे का पैर कटा
दुर्घटना को लेकर मृतक युवक के चचेरे भाई अरुण सिंह पुत्र राजू निवासी बीसलपुर थाना कागारौल ने दूसरी बाइक चालक पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उसके भाई की बाइक में टक्कर मार देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.