सीतापुर: जनपद के संदना थाना क्षेत्र में स्कूल से छुट्टी के बाद विद्यालय बंद कर लखनऊ जा रही वैन में सवार शिक्षिकाओं की गाड़ी पर सिधौली-मिश्रिख रोड स्थित कोनिघाट पर बाइकर्स गैंग ने हमला कर दिया. हमले में वैन का शीशा टूटने के साथ ही गाड़ी पलटने से बच गई. इस बीच डरी सहमी शिक्षिकाओं ने किसी तरह पुलिस को इसकी सूचना दी. एक शिक्षिका ने हमलावरों का वीडियो बनाना चाहा लेकिन हमलावर ने उन्हें कोई वस्तु फेंककर मार दी. इससे मोबाइल गिर गया. वह चोटिल भी हो गईं. बाद में हमलावर भाग भी गए.
इसे भी पढ़े-एटा के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, अराजक तत्वों ने रात भर खूब मचाया उत्पात - Vandalism religious place Etah
बताया जा रहा है कि वैन में सवार प्राथमिक विद्यालय कुनेरा की शिक्षिका सोनिका शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्वाली की शिक्षिका दीपिका सिंह, प्राथमिक विद्यालय कल्ली की शिक्षिका मीरा झा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्ली की मनीषा शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रौसिंहपुर की शबाना और प्राथमिक विद्यालय रौसिंहपुर की आराधना वर्मा के साथ चालक अभी जायसवाल वैन में मौजूद थे. यह सभी लोग गुरुवार को छुट्टी के बाद वैन से लखनऊ जा रहे थे. तभी सिधौली-मिश्रिख रोड स्थित कोनिघाट पर बाइक सवार 4 युवकों ने वैन पर हमला कर दिया.
शिक्षिका के अनुसार बाइक सवारों ने किसी कपड़े से बाइक की नंबर प्लेट ढक रखी थी. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह के अनुसार बाइक को वैन द्वारा साइड न देने के चलते बाइक सवारों ने वैन पर कई बार हाथ पटका, जिसके चलते वैन का शीशा टूट गया और वैन पलटने से बच गई. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे की तलाश की जा रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-प्राइवेट अस्पताल में किशोर की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा, तोड़फोड़ - teenager dies during treatment