जशपुर: दुलदुला पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़ा गया चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. जिस किसी की बाइक युवक को चुरानी होती थी उस अंजान युवक के साथ आरोपी पहले शराब पीता था. शराब पीने के दौरान आरोपी युवक का भरोसा जीत लेता था. शराब का सुरुर जब बाइक के मालिक पर चढ़ जाता था तब ये उससे जरुरी काम बोलकर उसकी बाइक थोड़ी देर के लिए मांगता था. बाइक का मालिक जैसे गाड़ी की चाभी उसके हवाले करता वो वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता. पीड़ित युवक का जबतक नशा उतरता तबतक चोर काफी दूर निकल चुका होता.
शातिर चोर की कहानी: चोर इतना शातिर था कि अभी तक वो पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से चोरी की चार मोटर साइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है. बरामद किए गए माल की कीमत तीन लाख के करीब है. दुदुला पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि पूर्व में हुई कई चोरियों में कहीं इसी का तो हाथ नहीं है. शातिर चोर को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा भी एसपी ने की है.
आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाली जगहों पर जाकर अंजान लोगों से दोस्ती करता था. दोस्ती होने के बाद वो अंजान युवक के साथ शराब पीता था. शराब का नशा जब सामने वाले युवक पर चढ़ जाता था तब ये बाइक किसी काम से मांगकर फरार हो जाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. - शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
कैसे मिला पुलिस को सुराग: दरअसल 5 फरवरी को कलारू के जेल्स कुजूर ने ईचकेला ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी स्कूटी चोरी हो गई है. युवक ने बताया कि वो सिमडा जा रहा था. रास्ते में शातिर आरोपी ने उससे लिफ्ट मांगी. आरोपी ने कहा कि वो उसकी गाड़ी में 200 रुपए का पेट्रोल डलवा देगा. पड़ित युवक उसके झांसे में आ गया. डीपाटोली के पास पहुंचकर चोर ने कहा कि जरा फोन देना एक जरूरी बात करनी है. फोन लेकर युवक थोड़ी दूर चला गया. पीड़ित युवक फोन लेने के लिए आगे गया लेकिन युवक नहीं मिला. पीड़ित ने जहां स्कूटी खड़ी की थी वहां पहुंचा तो देखा की स्कूटी भी नहीं है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरु की. जांच के दौरान युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.