हापुड़ : सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आपराधिक गतिविधियों और यातायात के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है. इसके बावजूद लोग सुधरने का प्रयास नहीं करते हैं. ऐसा ही हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर सात लोग सवार हैं. मोटरसाइकिल पर सात लोगों की सवारी वाला वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला संज्ञान में आते ही यातायात पुलिस ने 9500 रुपये का चालान किया है.
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बाइक सवार सात लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा था. वीडियो हापुड़ के थाना सिंभावली के हरोड़ा रोड का बताया जा रहा है. यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल का 9500 रुपये का चालान किया है. साथ ही यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और कोई ऐसा कार्य न करें जो यातायात नियमों के विरुद्ध हो.
बाइक स्टंट करने पर लग सकता है 40 हजार रुपये तक का जुर्माना : मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279 के तहत अगर कोई शख्स ऐसी हरकत सड़क पर करता हैं जिससे किसी दूसरे व्यक्ति के जान पर खतरा हो सकता है तो ऐसे स्थिति में दोषी पर एक साल की कैद या 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. बीते दिनों स्टंट के कई मामलों में यातायात पुलिस ने कई लोगों का चालान करने के साथ ही बड़ा जुर्माना भी लगाया था.
यह भी पढ़ें : Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान