दौसा : जिले में बेखौफ बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बुधवार देर शाम को एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान घर के बाहर खड़े एक युवक को दो गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन सिकंदरा अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक हरकेश मीना निवासी टोडाभीम को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया है. फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मण बैराडा का है.
दौसा एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि अशोक और रमेश का संतोष छावड़ी से विवाद चल रहा था. वहीं, फायरिंग में घायल हरकेश मीना अशोक और रमेश का रिश्तेदार है. 4 से 5 बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश अशोक और रमेश के रोड किनारे स्थित घर पर पहुंचे, जहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन फायरिंग के दौरान अशोक और रमेश बच गए, और हरकेश मीना चपेट में आ गया. हरकेश मीना को एक गोली सीने में और एक गोली हाथ में लगी है, जिसका इलाज जयपुर में जारी है. पुलिस को मौके पर चार खाली कारतूस के खोल मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, एक डिटेन - Firing in Jaipur
पुलिस ने 3 आरोपी किए नामजद : एडिशनल एसपी ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात में काम में ली गई एक बाइक को भी बरामद किया है. साथ ही फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने नामजद कर लिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच अवैध शराब की ब्रांचों से जुड़ा हुआ विवाद बताया जा रहा है.
हालांकि, फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जो मामले की जांच में जुट गए है. एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.