धनबाद: जिले में बाइक सवार अपराधियों ने युवक से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई कर ली. पैसे छीनने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना कतरास थाना क्षेत्र में हुई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कतरास थाना क्षेत्र के कांको मठ पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. बताया जा रहा है कि जमुआटांड़ निवासी पीड़ित राजकुमार मंडल ने कतरास बाजार बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसे निकाले थे. बैंक से पैसे निकालकर उन्होंने उसे एक थैले में रख लिया. जिसके बाद वह रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कांको मठ पुल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर झपट्टा मारा और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
पुलिस कर रही मामले की जांच
राजकुमार ने बताया कि छिनतई के बाद अपराधी राजगंज की ओर भाग गये. बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति का चेहरा दिख रहा था. घटना के बाद पीड़ित राज कुमार मंडल ने सोमवार की रात कतरास थाना पहुंच घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ की गयी. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में अपराधियों का दुस्साहसः युवती से लाखों की लूट, दिनदहाड़े एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर घटना को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें: स्कूटी से घिसटती रही फिर भी बहादुरी दिखाते हुए महिला ने चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
यह भी पढ़ें: धनबाद में बंदूक के बल पर दो लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम