बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के पलारी में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दोनों का आपस में जीजा और साला का रिश्ता था. बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे.वापसी के समय उनकी बाइक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी. जोरदार टक्कर के कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों के परिवारों में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की शादी एक ही दिन हुई थी.
कैसे हुई दुर्घटना ? : बलौदाबाजार के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच ये दर्दनाक हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में जीजा नरेंद्र यादव और साले सुनील कुमार यादव की मौत हुई है. दोनों बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में गए थे. आधी रात को कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पलारी थाना प्रभारी ने हादसे की जानकारी दी है.
''बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे के आसपास सड़क दुर्घटना हुई है. मृतक सुनील और नरेंद्र यादव रिश्ते में जीजा साला है.मौके पर कार के टुकड़े मिले हैं.इससे साफ है कि कार ने ठोकर मारी है.जिसका जल्द पता लगा लिया जाएगा.'' शशांक,थाना प्रभारी
सूचना के बाद पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद दोनों परिवारों को इस दुखद घटना की जानकारी दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के घरों में मातम पसर गया.