पलामूः पांकी क्षेत्र के सूरजवन माडन में बीच सड़क पर गाय के आने से दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से दोनों जख्मी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है.
माडन के इलाके से दो बाइक पर पांच लोग डाल्टनगंज जा रहे थे. सुरजवन में अचानक एक गाय रोड पर आ गई थी. एक बाइक ने गाय को टक्कर मारी जबकि दूसरी बाइकसवार ने गाय को बचने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों बाइक की भी आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार पांचों लोग जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने रामरती देवी नामक महिला को मृत घोषित किया. जबकि दुर्घटना में जख्मी रामरती देवी के पति सुनील मोची एवं बबलू को इलाज के लिए रेफर किया गया. इस दुर्घटना में बबलू राम की पत्नी और बच्चों को भी चोट लगी है.
घटना की पुष्टि करते हुए पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेजा गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रो-रो कर उनका बुरा हाल है. महिला पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के करार की रहने वाली थी. दुर्घटना के कुछ घंटे के बाद गाय की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत के बाद सड़क जाम - Accident in Giridih