ETV Bharat / state

पर्यटकों को लुभाते हैं गढ़वा के अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात की हसीन वादियां, दूसरे राज्य से भी आते हैं लोग - PICNIC SPOT IN GARHWA

गढ़वा का अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात पर्यटकों के लिए नए साल के मौके पर आकर्षक का केंद्र बन गया है.

PICNIC SPOT IN GARHWA
अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 4:25 PM IST

गढ़वा: एक तरफ गढ़वा का अन्नराज डैम और दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगह होती है. यहां छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित झारखंड के अलग-अलग जिले से लोग पहुंचते हैं. एक तरफ लोग अन्नराज डैम में बोटिंग का आनंद लेते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात की गिरती उस धारा की आवाज को लोग अपने अंदर समाहित करते हैं.

पर्यटकों को आनंदित कर देता है दोनों स्थल

पर्यटक एक तरफ पहाड़ों के बीच अन्नराज में दूर-दूर तक फैले कल-कल निर्मल पानी के नजारे के साथ उसमें बोटिंग करते हैं तो वहीं जंगलों के हसीन वादियों में अवस्थित सुखलदरी जलप्रपात का आनंद लेते दिखते हैं. सुखलदरी में लोगों का सालों भर आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन यह जगह नए साल और मकर संक्रांति के दिन खास बन जाता है. इस दिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं बात करें अन्नराज डैम की तो यह गढ़वा मुख्यालय से दस किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. जिसको विकसित कर दिया गया है, जिसके चलते यहां हर रोज सैलानी आते रहते हैं.

गढ़वा के अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात को लेकर जानकारी देते पर्यटक और एसपी (ईटीवी भारत)
चौकस है पुलिस प्रशासन

एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि गढ़वा एक रमणीक जगह है. यहां कई पिकनिक स्पॉट हैं. नववर्ष को देखते हुए एसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग खतरनाक जगहों पर जाने से बचें. उन्होंने सुरक्षा को लेकर कहा कि हर थाना प्रभारी को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही महिला सुरक्षा कर्मियों की भी व्यवस्था की गई है. एसपी ने कहा कि सभी पिकनिक स्पॉट पर जरूरत के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर का डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद, नए साल के मौके पर उमर रही है भीड़

खूबसूरत वादियों के बीच है जामताड़ा का लादना डैम, सैलानियों की उमड़ रही है भीड़

चांडिल डैम बना पर्यटकों की पहली पसंद, हजारों पर्यटक पहुंच रहे रोजाना

गढ़वा: एक तरफ गढ़वा का अन्नराज डैम और दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात नव वर्ष पर पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगह होती है. यहां छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित झारखंड के अलग-अलग जिले से लोग पहुंचते हैं. एक तरफ लोग अन्नराज डैम में बोटिंग का आनंद लेते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुखलदरी जलप्रपात की गिरती उस धारा की आवाज को लोग अपने अंदर समाहित करते हैं.

पर्यटकों को आनंदित कर देता है दोनों स्थल

पर्यटक एक तरफ पहाड़ों के बीच अन्नराज में दूर-दूर तक फैले कल-कल निर्मल पानी के नजारे के साथ उसमें बोटिंग करते हैं तो वहीं जंगलों के हसीन वादियों में अवस्थित सुखलदरी जलप्रपात का आनंद लेते दिखते हैं. सुखलदरी में लोगों का सालों भर आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन यह जगह नए साल और मकर संक्रांति के दिन खास बन जाता है. इस दिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं बात करें अन्नराज डैम की तो यह गढ़वा मुख्यालय से दस किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. जिसको विकसित कर दिया गया है, जिसके चलते यहां हर रोज सैलानी आते रहते हैं.

गढ़वा के अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात को लेकर जानकारी देते पर्यटक और एसपी (ईटीवी भारत)
चौकस है पुलिस प्रशासन

एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि गढ़वा एक रमणीक जगह है. यहां कई पिकनिक स्पॉट हैं. नववर्ष को देखते हुए एसपी ने लोगों से अपील की है कि लोग खतरनाक जगहों पर जाने से बचें. उन्होंने सुरक्षा को लेकर कहा कि हर थाना प्रभारी को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही महिला सुरक्षा कर्मियों की भी व्यवस्था की गई है. एसपी ने कहा कि सभी पिकनिक स्पॉट पर जरूरत के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर का डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद, नए साल के मौके पर उमर रही है भीड़

खूबसूरत वादियों के बीच है जामताड़ा का लादना डैम, सैलानियों की उमड़ रही है भीड़

चांडिल डैम बना पर्यटकों की पहली पसंद, हजारों पर्यटक पहुंच रहे रोजाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.