फिरोजाबाद: रविवार की सुबह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक डम्फर ने बाईक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल जनपद में रविवार की सुबह जीजा-साले होली का त्यौहार मनाने के लिए एक ही बाइक से दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात डम्फर में इनकी बाईक को टक्कर मा दी. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्तीि कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा है कि डम्फर चालक की तलाश जारी है, जो मौके से फरार हो गया है. वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.
हादसा आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई
बताया जा रहा है कि ये हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, ओमकार, पुष्पेंद्र और ओमवीर यह तीनों होली का त्यौहार मनाने के लिए बाइक से दिल्ली से मैनपुरी के गांव नगला आशा जा रहे थे. जैसे ही यह लोग आरोंज पुलिया के समीप पहुंचे तभी पीछे से किसी अनियंत्रित डम्फर ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही यह तीनों लोग लहूलुहान होकर मौके गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल को लेकर शिकोहाबाद अस्पताल पहुंची. जहां पुष्पेंद्र और उनके साले ओमवीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ओमकार की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने जैन समाज के नेता पर लगाया दांव, जानिए समीकरण