ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में डंफर ने बाइक को कुचला, जीजा और साले की मौत - firozabad road accident - FIROZABAD ROAD ACCIDENT

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है. जिसकी हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:34 PM IST

फिरोजाबाद: रविवार की सुबह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक डम्फर ने बाईक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल जनपद में रविवार की सुबह जीजा-साले होली का त्यौहार मनाने के लिए एक ही बाइक से दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात डम्फर में इनकी बाईक को टक्कर मा दी. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्तीि कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा है कि डम्फर चालक की तलाश जारी है, जो मौके से फरार हो गया है. वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.

हादसा आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई

बताया जा रहा है कि ये हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, ओमकार, पुष्पेंद्र और ओमवीर यह तीनों होली का त्यौहार मनाने के लिए बाइक से दिल्ली से मैनपुरी के गांव नगला आशा जा रहे थे. जैसे ही यह लोग आरोंज पुलिया के समीप पहुंचे तभी पीछे से किसी अनियंत्रित डम्फर ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही यह तीनों लोग लहूलुहान होकर मौके गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल को लेकर शिकोहाबाद अस्पताल पहुंची. जहां पुष्पेंद्र और उनके साले ओमवीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ओमकार की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने जैन समाज के नेता पर लगाया दांव, जानिए समीकरण

ये भी पढ़ेंः डाक पार्सल वाहन से करते थे तस्करी, 1 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से खरीदकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

फिरोजाबाद: रविवार की सुबह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां एक डम्फर ने बाईक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल जनपद में रविवार की सुबह जीजा-साले होली का त्यौहार मनाने के लिए एक ही बाइक से दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात डम्फर में इनकी बाईक को टक्कर मा दी. जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्तीि कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा है कि डम्फर चालक की तलाश जारी है, जो मौके से फरार हो गया है. वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.

हादसा आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई

बताया जा रहा है कि ये हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आरोंज गांव की पुलिया के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, ओमकार, पुष्पेंद्र और ओमवीर यह तीनों होली का त्यौहार मनाने के लिए बाइक से दिल्ली से मैनपुरी के गांव नगला आशा जा रहे थे. जैसे ही यह लोग आरोंज पुलिया के समीप पहुंचे तभी पीछे से किसी अनियंत्रित डम्फर ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही यह तीनों लोग लहूलुहान होकर मौके गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल को लेकर शिकोहाबाद अस्पताल पहुंची. जहां पुष्पेंद्र और उनके साले ओमवीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ओमकार की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात डम्फर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने जैन समाज के नेता पर लगाया दांव, जानिए समीकरण

ये भी पढ़ेंः डाक पार्सल वाहन से करते थे तस्करी, 1 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से खरीदकर दिल्ली में करते थे सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.