बीकानेर. जिले की नयाशहर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 32 बाइक बरामद की है और बाइक चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को नया शहर थाना क्षेत्र में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के साथ ही चोरी की 32 बाइक बरामद की है. बीकानेर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई इन बाइक को बरामद करते हुए पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है.
नया शहर पुलिस थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्पताल के पास एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया और शहर में अलग-अलग जगह पर चोरी हुई बाइक में कुछ जानकारी सामने आई जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि शातिर बाइक चोर हैं. इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद इनके कब्जे से 32 बाइक बरामद की गई है और फिलहाल इसे पूछताछ जारी है और आगे भी चोरी की गई और बाइक का खुलासा होने की उम्मीद है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते : पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि बीकानेर शहर और आसपास से चोरी की गई बाइक को आरोपी फलोदी और जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे. इन बाइक को बेचने के लिए फलोदी जिले के भोजासर का निवासी सोमराज मदद करता था. पुलिस ने सोमराज के साथ ही नयाशहर थाना क्षेत्र के निवासी सोनू और सिटी कोतवाली निवासी जहीर को गिरफ्तार किया है. सोनू और जहीर के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं.