बीकानेर. शहर का 537 वां स्थापना दिवस 9 मई को है. इस उपलक्ष्य में पांच दिवसीय ‘उछब थरपणा’ समारोह मनाया जाएगा. इन कार्यक्रमों की संख्या का औपचारिक आगाज शुक्रवार से हुआ. समारोह के तहत बीकानेर की विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बीकानेर की लोककला एवं लोक संस्कृति अत्यंत समृद्ध है. बीकानेर में कला एवं साहित्य की समृद्ध परंपरा रही है. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से इन कलाओं को नई पीढ़ी तक ले जाने का सकारात्मक प्रयास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बीकानेर कला जगत सच्चे अर्थों में आगे बढ़ रहा है. नवाचार लिए हुए बीकानेर का कला वैभव इसका उदाहरण है. जिला कलक्टर ने करीब 30 कलाकारों की लोकचित्र, यथार्थ और आधुनिक कला से संबंधित एक-एक कलाकृतियों को गौर से देखा. उन्होंने कलाकारों से संवाद किया. उन्होंने 'उछब थरपणा' की रूपरेखा बताई और कहा कि बीकानेर की लोक कला और लोक संस्कृति के साथ अन्य नवाचारों के माध्यम से नगर के 537वें स्थापना दिवस को मनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निवर्हन करें.
18 का होगा सम्मान: नगर स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 6 मई को महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में कैमरा एवं फोटो प्रदर्शनी होगी. अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज महाराजा करणी सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 7 मई को महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में बीकानेर की खेल उपलब्धियों पर विशेषज्ञों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन होगा. इसी श्रृंखला में 8 मई को हिंदी, उर्दू व राजस्थानी के कवियों की प्रस्तुतियों से सराबोर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा. इस वर्ष भी बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली बीकानेर की विभूतियों को अवार्ड प्रदान किए जाएंगे.
संस्थान सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर के गौरव को बढ़ाने वाली आईएएस परीक्षा में चयनित हुई बीकानेर की बेटी खुशहाली सोलंकी को श्रीकरणी माता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. बीकानेर की धरती से निकलकर पूरी दुनिया में अपनी गायिकी का लोहा मनवाने वाले प्रख्यात गायक राजा हसन को राव बीकाजी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनके साथ कुल 16 अन्य लोगों को भी अलग अलग अवार्ड प्रदान किया जाएगा.