ETV Bharat / state

लखनऊ में बिजली महापंचायत; किसान और हजारों कर्मचारी हुए शामिल, निजीकरण का विरोध - BIJLI PANCHAYAT

लखनऊ में बिजली महापंचायत हुई. इसमें देश के सभी बिजली कर्मचारीयों के साथ किसान और महामंत्री भी शामिल हुए.

ETV Bharat
निजीकरण के विरोध में बिजली महापंचायत (Video Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 4:21 PM IST

लखनऊ: जिले के फील्ड हॉस्टल में रविवार को बिजली महापंचायत हुई. इसमें देश के सभी बिजली कर्मचारी, महासंघों और ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन व ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए. इस बिजली महापंचायत में प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं से बड़ी संख्या में बिजली कर्मी, संविदा कर्मी और अभियंता शामिल हुए. महापंचायत में उपभोक्ता संगठनों और किसानों का भी प्रतिनिधित्व है.

बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में संघर्ष के अगले कदमों की घोषणा की जायेगी. प्रदेश भर से करीब 10 हजार बिजली कर्मी इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस मौके पर बिजली संगठन के नेताओं का कहना है कि हमें ऊर्जा मंत्री पर बिल्कुल यकीन नहीं है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. वह किसी भी कीमत पर बिजली कर्मियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. पूर्वांचल और दक्षिणांचल का निजीकरण नहीं होने देंगे.

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)
ऊर्जा मंत्री की तरफ से विद्युत वितरण निगमों में घाटे के दिये गये आंकड़ों पर संघर्ष समिति ने सवाल उठाए हैं. कहा कि पावर कारपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 में वितरण निगमों की एटीएण्डसी हानियां 41 प्रतिशत थीं. 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद 2021-22 में एटीएण्डसी हानियां घट कर 27.23 प्रतिशत रह गयी थीं. वर्ष 2023-24 में एटीएण्डसी हानियां 17 प्रतिशत हो गयी हैं.

इस प्रकार 7 वर्षों में एटीएण्डसी हानियांं में 24 प्रतिशत की कमी आयी है. इसके विपरीत ऊर्जा मंत्री घाटे के बड़े-बड़े भ्रामक आंकड़े देकर निजीकरण की दुहाई दे रहे हैं. जबकि निजीकरण के कारण आगरा में पावर कॉरपोरेशन को टोरेंट कंपनी को बिजली देने में ही 2434 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आगरा जैसे औद्योगिक और व्यवसायिक शहर से होने वाले राजस्व की हानि पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की है.

कर्मचारियों और अभियंताओं लेकर होगी कार्रवाई: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिजली महापंचायत हुई. बिजली कर्मियों को नेता समझ रहे हैं कि किसी भी कीमत पर हमें एकता को बरकरार रखना है. संगठन में शक्ति है और सरकार को इसके आगे झुकना पड़ेगा. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है, कि पांच अप्रैल 2018 और छह अक्टूबर 2020 को हुए लिखित समझौते का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.

तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिखित समझौते में कहा था कि उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों की वर्तमान व्यवस्था में ही विद्युत वितरण में सुधार के लिए कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्रवाई होगी. कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लिए बिना उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर कोई निजीकरण नहीं किया जाएगा. 6 अक्टूबर 2020 को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ लिखित समझौते में कहा गया, कि उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों की वर्तमान व्यवस्था में ही सुधार के लिए कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्रवाई होगी.

बिना विश्वास में लिए किसी स्थान पर निजीकरण नहीं होगा. दोनों समझौतों के अनुसार सुधार की प्रक्रिया विद्युत वितरण निगमों के मौजूदा ढांचे में ही कर्मचारियों को विश्वास में लेकर की जानी चाहिए. ऊर्जा मंत्री और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को पीपीपी मॉडल पर निजी क्षेत्र को सौंपना चाहता है, जो सीधे तौर पर पुराने समझौता का खुला उल्लंघन है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमें किसी भी कीमत पर निजीकरण मंजूर नहीं है. इससे हजारों की संख्या में संविदा कर्मी नियमित कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. हमें ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें - बिजली चोरी में टॉप पर है मुरादाबाद मंडल, संभल में कटियाबाजी के सबसे ज्यादा मामले, पढ़िए डिटेल - ELECTRICITY THEFT IN UP

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर में राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चलाती है - RAKESH TIKAIT

लखनऊ: जिले के फील्ड हॉस्टल में रविवार को बिजली महापंचायत हुई. इसमें देश के सभी बिजली कर्मचारी, महासंघों और ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन व ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हुए. इस बिजली महापंचायत में प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं से बड़ी संख्या में बिजली कर्मी, संविदा कर्मी और अभियंता शामिल हुए. महापंचायत में उपभोक्ता संगठनों और किसानों का भी प्रतिनिधित्व है.

बिजली पंचायत में निजीकरण के विरोध में संघर्ष के अगले कदमों की घोषणा की जायेगी. प्रदेश भर से करीब 10 हजार बिजली कर्मी इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस मौके पर बिजली संगठन के नेताओं का कहना है कि हमें ऊर्जा मंत्री पर बिल्कुल यकीन नहीं है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. वह किसी भी कीमत पर बिजली कर्मियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. पूर्वांचल और दक्षिणांचल का निजीकरण नहीं होने देंगे.

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)
ऊर्जा मंत्री की तरफ से विद्युत वितरण निगमों में घाटे के दिये गये आंकड़ों पर संघर्ष समिति ने सवाल उठाए हैं. कहा कि पावर कारपोरेशन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 में वितरण निगमों की एटीएण्डसी हानियां 41 प्रतिशत थीं. 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद 2021-22 में एटीएण्डसी हानियां घट कर 27.23 प्रतिशत रह गयी थीं. वर्ष 2023-24 में एटीएण्डसी हानियां 17 प्रतिशत हो गयी हैं.

इस प्रकार 7 वर्षों में एटीएण्डसी हानियांं में 24 प्रतिशत की कमी आयी है. इसके विपरीत ऊर्जा मंत्री घाटे के बड़े-बड़े भ्रामक आंकड़े देकर निजीकरण की दुहाई दे रहे हैं. जबकि निजीकरण के कारण आगरा में पावर कॉरपोरेशन को टोरेंट कंपनी को बिजली देने में ही 2434 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आगरा जैसे औद्योगिक और व्यवसायिक शहर से होने वाले राजस्व की हानि पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की है.

कर्मचारियों और अभियंताओं लेकर होगी कार्रवाई: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिजली महापंचायत हुई. बिजली कर्मियों को नेता समझ रहे हैं कि किसी भी कीमत पर हमें एकता को बरकरार रखना है. संगठन में शक्ति है और सरकार को इसके आगे झुकना पड़ेगा. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है, कि पांच अप्रैल 2018 और छह अक्टूबर 2020 को हुए लिखित समझौते का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.

तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिखित समझौते में कहा था कि उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों की वर्तमान व्यवस्था में ही विद्युत वितरण में सुधार के लिए कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्रवाई होगी. कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लिए बिना उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर कोई निजीकरण नहीं किया जाएगा. 6 अक्टूबर 2020 को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ लिखित समझौते में कहा गया, कि उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों की वर्तमान व्यवस्था में ही सुधार के लिए कर्मचारियों और अभियंताओं को विश्वास में लेकर सार्थक कार्रवाई होगी.

बिना विश्वास में लिए किसी स्थान पर निजीकरण नहीं होगा. दोनों समझौतों के अनुसार सुधार की प्रक्रिया विद्युत वितरण निगमों के मौजूदा ढांचे में ही कर्मचारियों को विश्वास में लेकर की जानी चाहिए. ऊर्जा मंत्री और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को पीपीपी मॉडल पर निजी क्षेत्र को सौंपना चाहता है, जो सीधे तौर पर पुराने समझौता का खुला उल्लंघन है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमें किसी भी कीमत पर निजीकरण मंजूर नहीं है. इससे हजारों की संख्या में संविदा कर्मी नियमित कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. हमें ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें - बिजली चोरी में टॉप पर है मुरादाबाद मंडल, संभल में कटियाबाजी के सबसे ज्यादा मामले, पढ़िए डिटेल - ELECTRICITY THEFT IN UP

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर में राकेश टिकैत ने कहा- बीजेपी सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम एजेंडा चलाती है - RAKESH TIKAIT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.