बीजापुर: नक्सलगढ़ बीजापुर में अब भाजपा नेताओं को खुद के सुरक्षा की चिंता सता रही है. जिले में बुधवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग को अगवा करने के बाद हत्या कर दी थी. इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं की सुरक्षा को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. साथ ही Z+ सुरक्षा की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने अपने साथ ही कुल 9 पदाधिकारियों के लिए सुरक्षा मांगी है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साय सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि "साय सरकार पर उनके ही नेताओं को भरोसा नहीं है."
जिलाध्यक्ष ने गृहमंत्री का लिखा पत्र: पत्र में बीजेपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने लिखा है कि, “बीजापुर जिला धोर नक्सल प्रभावित है. यहां इन दिनों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से मार रहे हैं. ऐसे खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था, जो कि अस्थाई था. चुनाव के बाद सुरक्षा वापस लिया गया, तब से खतरा और बढ़ गया है. जिले ने पिछले दिनों एक बीजेपी नेता की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण बना हुआ है. कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं, वे आज भी रात के समय अपना ठिकना बदल-बदलकर रह रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है, इससे नक्सली और ज्यादा बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. ऐसे में आपने निवेदन है कि क्षेत्र के भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए."
कांग्रेस ने साधा निशाना: इसे लेकर कांग्रेस ने साय सरकार पर प्रहार किया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि, "साय सरकार के ऊपर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है कि साय सरकार उनकी सुरक्षा कर पाएगी. यही कारण है कि बीजापुर के जिला अध्यक्ष और भाजपा के विधायक ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. यह सत्य भी है, राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से नक्सली गतिविधियां बढ़ी है. जैसे- चाकू बाजी, लूटपाट, अपहरण, रेप की घटनाएं बढ़ रही है, इससे साफ है कि साय सरकार के राज में कानून नाम की चीज नहीं है. जंगलराज की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है. गृह मंत्री को सिर्फ हवा हवाई भाषण देने की आदत सी पड़ गई है. साय सरकार अविश्वसनीय हो चुकी है. सरकार पर भाजपा कार्यकर्ता ही भरोसा नहीं कर रहे."
9 नेताओं के लिए सुरक्षा की मांग: दरअसल, ये पत्र बीजापुर में बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने लिखा है. जिलाध्यक्ष के पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने से और नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाहट ने भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने अपने साथ ही कुल 9 नेताओं के लिए सुरक्षा की मांग की है. इन नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी साय सरकार पर इसे लेकर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि साय सरकार पर उनके ही नेताओं को भरोसा नहीं है.