बीजापुर: बुधवार रात भोपालपटनम फॉरेस्ट नाके के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके मिले. इन पर्चों में महिला नक्सली संगठन का जिक्र है जिन्होंने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की जगह मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को कहा. पर्चों में कुटरू टीआई को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला नक्सलियों ने पर्चे फेंके: नेशनल हाइवे भोपालपटनम फॉरेस्ट नाके से 100 मीटर की दूरी पर ये पर्चे फेंके गए हैं. पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है-"3 मई को मणिपुर में जो हिंसा भड़की है, वह अभी तक पूरी तरह थमी नहीं है. इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर और मीडिया का नियंत्रण करके वहां जारी हिंसा पर डबल इंजन सरकार द्वारा पर्दा डाल दिया गया है."
बीजापुर ने नक्सलियों का खूनी खेल: बीजापुर में नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार शाम को बीजापुर के कोटमेटा इलाके से नक्सलियों ने बीजेपी नेता कैलाश नाग का अपहरण कर लिया. उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इससे पहले 1 मार्च को नक्सलियों ने शादी समारोह में बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी. हफ्ते भर में नक्सलियों ने दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया.