ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों से मारपीट मामले में दिलीप जायसवाल के तेवर तल्ख, इंडिया गठबंधन की चुप्पी पर उठाये सवाल - Bihari student beaten in Bengal - BIHARI STUDENT BEATEN IN BENGAL

पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गये बिहार के कुछ छात्रों के साथ कथित रूप से मारपीट की गयी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसको लेकर इंडिया गठबंधन पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव से पूछा कि बिहार के कानून व्यवस्था पर बात करने वाले बताएं कि बिहार के छात्र अंकित यादव को न्याय कब मिलेगा. पढ़ें, विस्तार से.

Dilip Jaiswal
दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 3:40 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार 27 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग चुप क्यों हैं? क्यों नहीं ममता बनर्जी सरकार को लेकर कुछ बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में हुई है वह कहीं से भी उचित नहीं है. इंडिया गठबंधन को चुप्पी तोड़नी चाहिए.

"बिहार की विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी के साथ हैं. बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट की जाती है, दुर्व्यवहार किया जाता है और यह लोग सिर्फ फोन करने की बात करते हैं. उन्हें बताना होगा कि ऐसे परिस्थिति में वो बिहारी छात्र के साथ हैं या ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

पुल ध्वस्त होने की जानकारी नहींः भागलपुर के पीरपैंती में एक और पुल ध्वस्त हो गया, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. जब जानकारी होगी तब बताएंगे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था की बात करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में अंकित यादव नामक छात्र के साथ जो घटना हुई है उन्हें कब न्याय मिलेगा. बिहार की जनता उनसे यह सवाल पूछती है.

स्मार्ट मीटर पर आंदोलन सस्ती लोकप्रियताः स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल लगातार बिहार में आंदोलन कर रहा है. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है. सस्ती लोकप्रियता उन्हें कभी भी हासिल नहीं होगी. स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार ने अपनी बात कह दी है. जो लोग इसको लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं, उनको भी स्मार्ट मीटर से फायदा हो रहा है.

क्या है मामला: बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स युवकों से अभद्रता से सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी मारपीट की घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. एक शख्स युवक से पूछता है कि वह कहां से है, युवक बताता है कि वह बिहार से है और परीक्षा देने आया है. यह सुनते ही गाली देना शुरू कर देता है और उससे पूछता है कि वह बंगाल का निवासी नहीं है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति कैसे दी गई.

इसे भी पढ़ेंः 'बंगाल में रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट..' बिहार के छात्रों से 'मारपीट' पर बरसे गिरिराज तो एक्शन में आई ममता की पुलिस - Misbehave With Bihar Student

पटना: पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार 27 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग चुप क्यों हैं? क्यों नहीं ममता बनर्जी सरकार को लेकर कुछ बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में हुई है वह कहीं से भी उचित नहीं है. इंडिया गठबंधन को चुप्पी तोड़नी चाहिए.

"बिहार की विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी के साथ हैं. बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट की जाती है, दुर्व्यवहार किया जाता है और यह लोग सिर्फ फोन करने की बात करते हैं. उन्हें बताना होगा कि ऐसे परिस्थिति में वो बिहारी छात्र के साथ हैं या ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

पुल ध्वस्त होने की जानकारी नहींः भागलपुर के पीरपैंती में एक और पुल ध्वस्त हो गया, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है. जब जानकारी होगी तब बताएंगे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था की बात करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में अंकित यादव नामक छात्र के साथ जो घटना हुई है उन्हें कब न्याय मिलेगा. बिहार की जनता उनसे यह सवाल पूछती है.

स्मार्ट मीटर पर आंदोलन सस्ती लोकप्रियताः स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल लगातार बिहार में आंदोलन कर रहा है. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. जनता सब कुछ जानती है. सस्ती लोकप्रियता उन्हें कभी भी हासिल नहीं होगी. स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार ने अपनी बात कह दी है. जो लोग इसको लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं, उनको भी स्मार्ट मीटर से फायदा हो रहा है.

क्या है मामला: बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स युवकों से अभद्रता से सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी मारपीट की घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. एक शख्स युवक से पूछता है कि वह कहां से है, युवक बताता है कि वह बिहार से है और परीक्षा देने आया है. यह सुनते ही गाली देना शुरू कर देता है और उससे पूछता है कि वह बंगाल का निवासी नहीं है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति कैसे दी गई.

इसे भी पढ़ेंः 'बंगाल में रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट..' बिहार के छात्रों से 'मारपीट' पर बरसे गिरिराज तो एक्शन में आई ममता की पुलिस - Misbehave With Bihar Student

Last Updated : Sep 27, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.