ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत? क्या कह रहा मौसम विभाग, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

Rain In Bihar: बिहार में पिछले एक माह से गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. गर्मी के साथ-साथ धूप भी तेज हो रही है. ऐसे में लोग एक बार फिर आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं लेकिन बादल बरस नहीं रहा है. जानिए मौसम विभाग क्या कह रहा है?

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 7:20 AM IST

पटनाः बिहार में एक ओर सीमांचल में मौसम मेहरबान है. अन्य जिलों में गर्मी लोगों को सता रही है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं दिख रही है. पिछले दिनों कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई भी लेकिन कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला. इधर, रविवार को मौसम विभाग ने सीमांचल और पश्चिम चंपारण में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में मौसम को लेकर अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में बारिश की संभावना है. जबकि सीमांचल का पड़ोसी जिला भागलपुर में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. बिहार कृषि विवि सबौर के अनुसार 27 से 31 जुलाई के बीच भागलपुर में छिटपुट बारिश की संभावना है लेकिन तापमान में वृद्धि होने से गर्मी बरकरार रहेगी.

सबसे गर्म जिला गोपालगंजः बिहार में गर्मी का सितम देखना हो तो गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले का हाल देखिए. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य का सबसे गर्म जिला गोपालगंज और सीतामढ़ी रहा. यहां का अधकितम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बांका में दर्ज किया गया. यहां का 2.4 डिग्री कमी के साथ अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में तापमान में बढ़ोतरीः शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में तापमान बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वाल्मीकिनगर में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 38 डिग्री, गोपालगंज में 39, मुजफ्फरपुर में 0.8 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.2, छपरा में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.1, दरभंगा में 36 डिग्री, पूसा में 35.5, अररिया में 36.6, किशनगंज में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.5, बक्सर में 0.1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 37, डेहरी में 1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः 'जो इलाके कल तक डूबे थे, आज सूख रहे खेत', जानिए क्या है बिहार की ग्राउंड रियलिटी - Farmers Of Bihar In Troubled

पटनाः बिहार में एक ओर सीमांचल में मौसम मेहरबान है. अन्य जिलों में गर्मी लोगों को सता रही है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं दिख रही है. पिछले दिनों कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई भी लेकिन कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला. इधर, रविवार को मौसम विभाग ने सीमांचल और पश्चिम चंपारण में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में मौसम को लेकर अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में बारिश की संभावना है. जबकि सीमांचल का पड़ोसी जिला भागलपुर में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. बिहार कृषि विवि सबौर के अनुसार 27 से 31 जुलाई के बीच भागलपुर में छिटपुट बारिश की संभावना है लेकिन तापमान में वृद्धि होने से गर्मी बरकरार रहेगी.

सबसे गर्म जिला गोपालगंजः बिहार में गर्मी का सितम देखना हो तो गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले का हाल देखिए. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य का सबसे गर्म जिला गोपालगंज और सीतामढ़ी रहा. यहां का अधकितम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बांका में दर्ज किया गया. यहां का 2.4 डिग्री कमी के साथ अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में तापमान में बढ़ोतरीः शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में तापमान बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वाल्मीकिनगर में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 38 डिग्री, गोपालगंज में 39, मुजफ्फरपुर में 0.8 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.2, छपरा में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.1, दरभंगा में 36 डिग्री, पूसा में 35.5, अररिया में 36.6, किशनगंज में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.5, बक्सर में 0.1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 37, डेहरी में 1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः 'जो इलाके कल तक डूबे थे, आज सूख रहे खेत', जानिए क्या है बिहार की ग्राउंड रियलिटी - Farmers Of Bihar In Troubled

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.