गोपालगंजः बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. सभी जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है. गोपालगंज में मंगलवार की शाम से ही बारिश हो रही है. झमाझम बारिश के कारण जहां सड़कों पर जलजमाव देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों में खुशी देखने को मिल रही है. किसानों ने धान की रोपाई की तैयारी शुरू कर दी है.
किसानों को फायदाः बीती रात से गोपालगंज में हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. कई दिनों से सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए यह बारिश मानो अमृत बनकर बरसी है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों को धान की रोपाई करने में आसानी हो रही है. उम्मीद है कि इस बारिश से अच्छी फसल होगी और किसानों को अच्छा मुनाफा होगा.
शहर में जलजमावः दूसरी ओर शहर के विभिन्न मार्गों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई इलाकों में घुटने भर पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. नगर परिषद् द्वारा जलजमाव से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है.
तीन दिनों से बारिशः बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हो रहा है. खेतों में पानी भर जाने से धान की रोपाई में आसानी हो रही है. धान की फसल के लिए जरूरी नमी मिल रही है. स्थानीय जितेंद्र चौरसिया ने बताया कि जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बारिश से परेशानी हो रही है लेकिन किसानों को फायदा है.
और बारिश होने से फायदाः चितेंद्र चौरसिया ने बताया कि तीन दिन और बारिश होती है तो ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से गन्ने की फसल सूखने लगे थे. इसलिए बारिश बहुत जरूरी है. सब्जी की फसल को फायदा है.
"गोपालगंज में हुई बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है लेकिन शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नगर निगम को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए." -जितेंद्र चौरसिया, स्थानीय
10 दिनों तक बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक गोपालगंज में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः बगहा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश, आंधी के कारण टाइगर रिजर्व का पेड़ गिरा, यातायात बाधित - Rain In Bagaha