पटना: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में यहां का सर्वाधिक तापमान 37.4°C दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग तरफ से अलगे तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने तीन दिनों तक तेज हवा के साथ व्रजपात और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार 18 मार्च से 20 मार्च तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. सोमवार को औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 19 मार्च को कुछ अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है.
20 मार्च को पूरे राज्य के लिए अलर्ट: विभाग ने आगामी 20 मार्च को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना है. बता दें कि अभी बिहार का तापमान बढ़ा हुआ है. हालांकि शनिवार को बदले मौसम की वजह से कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखने मिला.
स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट: बहरहाल बिहार में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. शनिवार की अहले सुबह हुई बारिश से पटना का मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 72 घंटे में मौसम का रुप बदल जाएगा. मौसम में लगातार बदलाव की वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मामले बढ़े हैं.
ये भी पढ़ेंः दिन में गर्मी रात में ठंड, धीरे-धीरे बदल रहा बिहार का मौसम