पटनाः बिहार में मौसम लगातार बदल रहे हैं. बीते दिनों पहले मानसून कमजोर हो रहा था लेकिन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ तेज आंधी और व वज्रपात की भी संभावना है.
बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सिवान, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद आदि जिलों में बारिश की संभावना है. सुबह 8 बजे से लेकर अगले तीन घंटे पटना, नालंदा, शेखपुरा आदि जिलों में मूसलाधार बारिश है. पटना, नालंदा और शेखपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 6, 2024
ऑरेंज अलर्ट क्या है? ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर किसानों से खुले आसमान के नीचे, पेड़ और बिजली खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है.
इन जिलों में भारी बारिशः मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है जिसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर शामिल है. इन जिलों में तेज गरज और वज्रपात के साथ बारिश होगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में इससे ज्यादा मौसम खराब हो सकता है. ऐसे में मौसम के बारे में अपडेट होने के बाद ही घर से बाहर निकले.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 6, 2024
गुरुवार को कितनी बारिश हुई? बता दें कि गुरुवार की शाम पटना समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई. पटना में गुरुवार को 18.0 एमएम बारिश हुई. इसके अलावे किशनगंज में 118.2, पूर्णिया में 115.2, सुपौल में 114.0, भागलपुर के नौगछिया में 98.2, मधेपुरा में 94.2, बांका में 90.4, सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गयी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/l98vaMKROc
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 5, 2024
तापमान में गिरावटः गुरुवार को जारी रिपोर्ट में अरवल में सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीतामढ़ी के पुपरी में 35.1, फारबीसगंज में 35.2 और रोहतास के डेहरी में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांकी अन्य जिलों में तापमान में 1 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इससे मौसम सुहावना रहा.