पटनाः मौसम विभान केंद्र ने सितंबर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. मानसून के कमजोर होने से असर दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना : पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 अगस्त तक बारिश की कमी दिख रही है. हालांकि कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/WLPoE7QOdp
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2024
मात्र 6 जिलों में बारिश होगीः 31 अगस्त से 6 सितंबर तक बारिश में कमी है. एक सितंबर को बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. वहीं 1 से 4 सितंबर तक मात्र 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/MByK6Okbi8
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2024
मौसम विभाग का कोई अलर्ट नहींः 4 से 5 सितंबर तक 10 जिलों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाण, गोपालगंज, सिवान, सारण, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में 51 से 75 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 5 से 6 सितंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2024
अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुईः बता दें कि अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई लेकिन अनुमान से काफी कम रही. पिछले ढाई महीने की रिपोर्ट देखें तो कुल अनुमान से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई. इसमें नवादा, अरवल, औरंगाबाद, गया और शेखपुरा में अच्छी बारिश हुई लेकिन सामान्य से कम ही रही.
यह भी पढ़ेंः आज बिहार के 15 जिलों में बरपेगा कहर, मूसलाधार बारिश का अलर्ट.. रहें सावधान - Bihar Rain Alert