ETV Bharat / state

सितंबर से कमजोर होने लगेगा मानसून, बारिश में कमी आने से बढ़ सकती है परेशानी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 2:58 PM IST

Rain In Bihar: बिहार में पिछले 20 दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ने लगा है. इसका असर सितंबर में देखने को मिल सकता है. अगले माह बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे में एक बार फिर गर्मी से परेशानी बढ़ सकती है. जानें एक सप्ताह का क्या है पूर्वानुमान?

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (Concept Image)

पटनाः मौसम विभान केंद्र ने सितंबर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. मानसून के कमजोर होने से असर दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है.

इन जिलों में वज्रपात की संभावना : पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 अगस्त तक बारिश की कमी दिख रही है. हालांकि कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात की संभावना है.

मात्र 6 जिलों में बारिश होगीः 31 अगस्त से 6 सितंबर तक बारिश में कमी है. एक सितंबर को बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. वहीं 1 से 4 सितंबर तक मात्र 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.

मौसम विभाग का कोई अलर्ट नहींः 4 से 5 सितंबर तक 10 जिलों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाण, गोपालगंज, सिवान, सारण, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में 51 से 75 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 5 से 6 सितंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुईः बता दें कि अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई लेकिन अनुमान से काफी कम रही. पिछले ढाई महीने की रिपोर्ट देखें तो कुल अनुमान से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई. इसमें नवादा, अरवल, औरंगाबाद, गया और शेखपुरा में अच्छी बारिश हुई लेकिन सामान्य से कम ही रही.

यह भी पढ़ेंः आज बिहार के 15 जिलों में बरपेगा कहर, मूसलाधार बारिश का अलर्ट.. रहें सावधान - Bihar Rain Alert

पटनाः मौसम विभान केंद्र ने सितंबर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. मानसून के कमजोर होने से असर दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है.

इन जिलों में वज्रपात की संभावना : पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 अगस्त तक बारिश की कमी दिख रही है. हालांकि कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात की संभावना है.

मात्र 6 जिलों में बारिश होगीः 31 अगस्त से 6 सितंबर तक बारिश में कमी है. एक सितंबर को बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. वहीं 1 से 4 सितंबर तक मात्र 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.

मौसम विभाग का कोई अलर्ट नहींः 4 से 5 सितंबर तक 10 जिलों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपाण, गोपालगंज, सिवान, सारण, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में 51 से 75 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 5 से 6 सितंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुईः बता दें कि अगस्त माह में अच्छी बारिश हुई लेकिन अनुमान से काफी कम रही. पिछले ढाई महीने की रिपोर्ट देखें तो कुल अनुमान से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई. इसमें नवादा, अरवल, औरंगाबाद, गया और शेखपुरा में अच्छी बारिश हुई लेकिन सामान्य से कम ही रही.

यह भी पढ़ेंः आज बिहार के 15 जिलों में बरपेगा कहर, मूसलाधार बारिश का अलर्ट.. रहें सावधान - Bihar Rain Alert

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.