ETV Bharat / state

पछुआ हवा से मानसून ने बदला रास्ता, झमाझम की जगह बिहार में होगी सिर्फ बूंदाबांदी - Bihar Weather

Bihar Monsoon Update:बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से अपना तेवर बदल चुका है. अगस्त का महीना बीत गया. बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं सितंबर में भी मौसम रूठ गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अपने पूर्वानुमान में यह संभावना प्रकट की है कि कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 5:17 PM IST

पटना: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से अपना तेवर बदल चुका है. बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है और गर्मी व उमस की मार लोग झेल रहे हैं. मॉनसून के चौथे और आखिरी महीने में भी बिहार में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी बिहार में बारिश की कोई विशेष संभावना नहीं है.

पछुआ हवा के मजबूत होने से बारिश रूठ गई: मानसून का ट्रफ लाइन अपने सामान्य जगह से दक्षिण की तरफ मुड़ गया है. इसी कारण मध्य भारत में बारिश हो रही है. पछुआ हवा के मजबूत होने और बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के बिहार की बजाय मध्य भारत के ऊपर से गुजरने के कारण भी बिहार से बारिश रूठी हुई है. यहां गर्मी से लोग बेहाल हो गये हैं.

यहां होगी बूंदाबांदी: मौसम विभाग की माने तो बिहार के वैशाली में अगले तीन से चार घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के अनेक स्थानों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली जिले के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बूंदाबांदी के आसार: मॉनसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, दक्षिण उड़ीसा और इससे सटे छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसका प्रभाव बिहार पर पड़ने की कोई संभावना नहीं है. यही वजह है कि आज यानी दो सितंबर को उत्तर बिहार में बारिश जैसी स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है लेकिन दक्षिण बिहार में बूंदाबांदी का ही आसार है.

छपरा में प्रचंड गर्मी: बिहार में मानसून कमजोर होने से गर्मी बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में बिहार का छपरा जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुताबिक तापमान कम दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें

बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना, तापमान बढ़ने से सबसे गर्म रहा छपरा शहर, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update

आंध्र और तेलंगाना में कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव, 21 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट डायवर्ट - 21 trains cancelled

बिहार में अगले 3 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, मानसून कमजोर पड़ने से बढ़ रही गर्मी - Bihar Monsoon Update

पटना: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से अपना तेवर बदल चुका है. बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है और गर्मी व उमस की मार लोग झेल रहे हैं. मॉनसून के चौथे और आखिरी महीने में भी बिहार में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी बिहार में बारिश की कोई विशेष संभावना नहीं है.

पछुआ हवा के मजबूत होने से बारिश रूठ गई: मानसून का ट्रफ लाइन अपने सामान्य जगह से दक्षिण की तरफ मुड़ गया है. इसी कारण मध्य भारत में बारिश हो रही है. पछुआ हवा के मजबूत होने और बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के बिहार की बजाय मध्य भारत के ऊपर से गुजरने के कारण भी बिहार से बारिश रूठी हुई है. यहां गर्मी से लोग बेहाल हो गये हैं.

यहां होगी बूंदाबांदी: मौसम विभाग की माने तो बिहार के वैशाली में अगले तीन से चार घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के अनेक स्थानों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली जिले के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बूंदाबांदी के आसार: मॉनसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, दक्षिण उड़ीसा और इससे सटे छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसका प्रभाव बिहार पर पड़ने की कोई संभावना नहीं है. यही वजह है कि आज यानी दो सितंबर को उत्तर बिहार में बारिश जैसी स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है लेकिन दक्षिण बिहार में बूंदाबांदी का ही आसार है.

छपरा में प्रचंड गर्मी: बिहार में मानसून कमजोर होने से गर्मी बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में बिहार का छपरा जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुताबिक तापमान कम दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें

बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना, तापमान बढ़ने से सबसे गर्म रहा छपरा शहर, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update

आंध्र और तेलंगाना में कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव, 21 ट्रेनें रद्द, 10 के रूट डायवर्ट - 21 trains cancelled

बिहार में अगले 3 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, मानसून कमजोर पड़ने से बढ़ रही गर्मी - Bihar Monsoon Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.