पटना: सोमवार यानी आज से अगले 5 दिन तक पूरे बिहार में आंधी-बारिश के आसार हैं. पटना मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आईएमडी दिल्ली के मुताबिक, 6 मई को तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.
6-11 मई तक बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 6 मई से 11 मई तक मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों में सतही हवा का प्रवाह झोंको के साथ 40-50 कि.मी./घंटे रहने की भी संभावना है.
मौसम में बदलाव का कारण: विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में स्थित है. एक ट्रफ रेखा मेघालय से लेकर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवातीय परिसंचरण से होकर, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ से लेकर मराठवाड़ा के पास बने चक्रवाती परिसंचरण से गुजर रही है.
पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ने से बारिश के आसार: बताया कि मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्से में आज से ही पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ना शुरू हो चुका है. धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में पूर्वा हवा के प्रवाह बढ़ने से राज्य के अधिकांश भागों में 6 मई से 11 मई तक कई जिलों में बारिशा हो सकती है.
लोगों को सावधान रहने की चेतावनी: ऐसे में विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वज्रपात से जान-माल, पशु हानि, खड़े फसलो और फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है. कहा गया है कि किसान कटे हुए फसल की सुरक्षित स्थान में भण्डारण की उचित व्यवस्था कर लें. वहीं वज्रपात की स्थिति में खेत में ना जाएं. बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसानों और नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: लो आ गई राहत वाली खबर, अगले एक सप्ताह तक बिहार में होगी बारिश, 10 दिनों तक नहीं चलेगा हीट वेव - Bihar Weather Update