पटना: बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोन के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है. पटना के आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए थे और दिन के 10:00 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इस दौरान हवा की गति भी 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर बनी हुई है.
पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिस्टम 17 फरवरी तक प्रदेश में सक्रिय रहने वाला है. इसके कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा और फिर 17 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में 17 फरवरी तक ऐसे ही मौसम रहेगा. रुक-रुक कर मेघ गर्जन के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी. कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होगा.
बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना: पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 17 फरवरी को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से दस्तक देने वाला है. इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं बिहार समेत अन्य मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. प्रदेश में मंगलवार से बारिश का सिस्टम प्रक्रिया है और दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग की अपील: मेघ गर्जन की स्थिति के बीच मौसम विभाग में इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इस मौसम की विस्तृत तथा अध्यतन जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/patna/पर जाकर जानकारी प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम, पटना समेत 12 जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश