ETV Bharat / state

बिहार में ठंड से राहत के आसार नहीं, अभी एक सप्ताह और शीतलहर भरी सर्दी करेगी परेशान - Cold In Bihar

Bihar Weather Update: पूरा बिहार इस समय शीत लहर की चपेट में है. राजधानी पटना और गया समेत कई जिलों में शीतदिवस दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को भी कई जगहों पर घना कुहासा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 10:46 AM IST

पटना: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. शनिवार को धूप निकलने के बाद जहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं रविवार को एक बार फिर से धूप नहीं निकली और अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच काफी कम अंतर देखने को मिला. पटना और गया जैसे इलाके में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. पछुआ हवा के प्रवाह के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है.अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक और कम होगा और इससे ठिठुरन और अधिक बढ़ेगी. आज सोमवार को प्रदेश में पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बर्फीली हवा चलने का पूर्वानुमान है. इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी और ठिठुरन भरी ठंड महसूस होगी. दक्षिण बिहार के 12 जिलों में भीषण शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी है.

न्यूनतम तापमान में गिरावट: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सिवान में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे में पटना की अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान में भी पटना के काफी गिरावट आई है. बीती रात पटना का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में घना कुहासा: वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को पटना में घना कुहासा छाया हुआ है. पटना में जहां लगभग 4 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं गया में 4 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर काफी कम हो गया है. आज सोमवार को सुबह से प्रदेश के उत्तर मध्य भाग के कुछ जिलों को छोड़कर घना कुहासा देखने को मिल रहा है. इस वजह से ठंड अधिक महसूस की जा रही है.

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कपकपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं शरीर को रजाई कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव के संपर्क में जाएं.

ये भी पढ़ें:

बिहार में ठंड से राहत के आसार नहीं, अगले 4 दिनों के लिए कोल्ड डे और भीषण कोहरे का अलर्ट

बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में 23 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

'ये कैसी शीतलहर है जो स्कूलों में पड़ती है कोचिंग में नहीं', सभी DM को लेटर जारी कर केके पाठक ने पूछा सवाल

पटना: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. शनिवार को धूप निकलने के बाद जहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं रविवार को एक बार फिर से धूप नहीं निकली और अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच काफी कम अंतर देखने को मिला. पटना और गया जैसे इलाके में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. पछुआ हवा के प्रवाह के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है.अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक और कम होगा और इससे ठिठुरन और अधिक बढ़ेगी. आज सोमवार को प्रदेश में पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बर्फीली हवा चलने का पूर्वानुमान है. इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी और ठिठुरन भरी ठंड महसूस होगी. दक्षिण बिहार के 12 जिलों में भीषण शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी है.

न्यूनतम तापमान में गिरावट: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सिवान में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना में अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे में पटना की अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान में भी पटना के काफी गिरावट आई है. बीती रात पटना का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में घना कुहासा: वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को पटना में घना कुहासा छाया हुआ है. पटना में जहां लगभग 4 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं गया में 4 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर काफी कम हो गया है. आज सोमवार को सुबह से प्रदेश के उत्तर मध्य भाग के कुछ जिलों को छोड़कर घना कुहासा देखने को मिल रहा है. इस वजह से ठंड अधिक महसूस की जा रही है.

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कपकपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं शरीर को रजाई कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव के संपर्क में जाएं.

ये भी पढ़ें:

बिहार में ठंड से राहत के आसार नहीं, अगले 4 दिनों के लिए कोल्ड डे और भीषण कोहरे का अलर्ट

बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में 23 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

'ये कैसी शीतलहर है जो स्कूलों में पड़ती है कोचिंग में नहीं', सभी DM को लेटर जारी कर केके पाठक ने पूछा सवाल

Last Updated : Jan 22, 2024, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.