पटनाः बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में पीछले 20 दिनों से बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को 15 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
वज्रपात से कैसे से बचे@IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/jDeLX9ITTz
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 12, 2024
15 में बारिश की संभावनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन 15 जिलों में तेज आंधी, वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. खासकर खेत में काम करने वाले किसानों के लिए सलाह है कि बारिश के दौरान भवन में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाए रहें.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
बिहार में बारिशः मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे के दौरान मानसून ट्रफ सौराष्ट्र शिवपुरी अंबिकापुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा. बिहार के पटना, बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, खगड़िया, आरा, बक्सर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बारिश के आसार हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
गया में सबसे ज्यादा बारिशः बीते 24 घंटे के अंतराल में सबसे अधिक बारिश गया के मानपुर में हुई. इस क्षेत्र में 46.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं राजधानी पटना में 8.6 मिमी बारिश हुई है. बारिश को लेकर तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि उमस वाली गर्मी बरकरार है. राज्य का सीतामढ़ी जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/SGk6QT3DUr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 29, 2024
तापमान में गिरावटः सीतामढ़ी में गुरुवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान सासाराम में 0.8 डिग्री गिरावट के साथ 33.3 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम सुहावना होने की उम्मीद है.