पटना : बिहार के ज्यादातर जिले के लोग बारिश की बूंद के लिए तरस रहे हैं. इधर मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार के 6 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 1 से तीन घंटे तक राज्य के 6 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान हवा भी चलेगी. यही नहीं वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है. जिन जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, पटना, कैमूर और रोहतास जिला शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 30, 2024
पक्के मकान में शरण लें : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. बारिश होने या बिजली कड़कने पर तुरंत किसी पक्के मकान में शरण लें. किसी बड़े पेड़ या फिर ट्रांसफर्मर के नीचे ना छिपें. यह घातक हो सकता है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 30, 2024
30 जिलों में बारिश नहीं : मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 30 जिलों में बारिश नहीं हुई है. हालांकि जिन जिलों में बारिश हुई है वहां भी इसकी मात्रा काफी कम है. सीतमढ़ी, सुपौल, अररिया, मधुबनी, कटिहार, किशनगंज, बांका और शेखपुरा में बारिश हुई तो जरूर है, बस नाम मात्र के लिए. वहीं शेखपुरा में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 30, 2024
ये भी पढ़ें :-